Encounter News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल

सीकर में सुबह करीब 4 बजे पुलिस ने एक डकैत का एनकाउंटर कर दिया। वहीं, दूसरे डकैत को भी गोली लगी है। पुलिस को सर्च अभियान में खून के निशान मिले हैं। इससे पुलिस अनुमान लगा रही है कि दूसरा डकैत घायल है। घटना फतेहपुर क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जयपुर DGP उमेश मिश्रा के नेतृत्व में फ्रंट फुट पर राजस्थान पुलिस

15 दिन में राजस्थान पुलिस का दूसरा एनकाउंटर, 7 जुलाई को बाड़मेर में हुआ था एनकाउंटर। इस एनकाउंटर में इनामी बदमाश हुआ था आज ढेर, 15 दिन के अंदर ही अब सीकर में हुआ दूसरा एनकाउंटर, यहां भी एक बदमाश की हुई एनकाउंटर में मौत। दोनों ही मामलों में बदमाशों ने की पहले पुलिस पर फायरिंग, और पुलिस की जवाबी फायरिंग में मारे गए दोनों बदमाश।

पुलिस सूत्रों के अनुसार- बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव में 6 डकैतों ने 6 दुकानों में लूटपाट की थी। डकैतों ने शटर तोड़कर ज्वेलरी की दुकानों से तिजोरिया निकाल लीं। मौके से गुजर रहे 3-4 राहगीरों ने शोर मचाया तो बदमाश भाग निकले। इस बीच राहगीरों ने पुलिस को सूचना दे दी और डकैतों का पीछा किया।

रास्ते में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई कई बार फायरिंग, रामगढ़ थाना इलाके के ढाढ़ण गांव में पलटी बदमाशों की कैंपर गाड़ी, गाड़ी पलटने के बाद बदमाशों ने पुलिस पर फिर की फायरिंग, पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को लगी गोली, बदमाश की मौत की पुष्टि,मृतक बदमाश की हुई पहचान, मृतक सुरेश मीणा था थाना अजीतगढ़ के सांवलपुरा निवासी, पुलिस ने कैंपर गाड़ी से लूट का सोना और हथियार किया बरामद, फिलहाल रामगढ़ शेखावाटी के बीहड़ में चल रहा सर्च अभियान, बीकानेर, चूरू, सीकर जिले की पुलिस कर रही सर्च

चूरू पुलिस कर रही थी बदमाशों का पीछा, रामगढ़ शेखावाटी के पास बदमाशों की गाड़ी टकराई, पुलिस और बदमाशों में हुई फायरिंग, एक बदमाश को गोली लगने की खबर, 5-6 बदमाशों को पुलिस ढूंढ रही है, रामगढ़ के बीहड़ में एक बदमाश के एन काउंटर की सूचना, गाड़ी में सवार होकर हथियारों से लैस बदमाशों के वारदात का था इनपुट, चूरू पुलिस कर रही थी पीछा, रामगढ़ बीहड़ में चार थानों की पुलिस ढूंढ रही है बदमाशों को

सूचना के बाद सीकर एसपी करण शर्मा, एडिशनल एसपी राजेंद्र कुमार, फतेहपुर डीएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी, रामगढ़ थाना अधिकारी हेमराज मीणा समेत फतेहपुर, चुरू, राजगढ़, रतनगढ़, सुजानगढ़ के थानों की पुलिस भी रामगढ़ पहुंच गई। पुलिस अधिकारी गांव के लोगों से जानकारी ले रही है। पुलिस की 20 गाड़ियां और 150 जवान, QRT कमांडो और कैंपर की जांच के लिए FSL की टीम मौके पर मौजूद है।