Jhunjhunu News : झुंझुनूं जिले के कुमास गांव के रहने वाले डॉक्टर रविंद्र खीचड़ के घर में खड़ी कार का 403 किलोमीटर दूर मुजफ्फरनगर के छपार स्थित टोल प्लाजा पर 60 रुपये कटने का मैसेज आया. जिसे देख गाड़ी मालिक डॉक्टर हैरान.
अभी तक आपने टोल नाकों से कार या अन्य चार पहिया वाहन निकलने पर ही फास्टैग से पैसे के कटते देखा और सुना होगा. लेकिन झुंझुनूं में एक नया और अनोखा मामला सामने आया है. घर के बाहर खड़ी एक कार का 403 किमी दूर टोल टैक्स कट गया
20 जून को सुबह 11:00 बजे गाड़ी के फास्टैग से करीब 403 किमी दूर मुजफ्फरनगर के छपार स्थित टोल प्लाजा पर 60 रुपये कटने का मैसेज आया. मैसेज देखते ही टोल प्लाजा के टोल फ्री शिकायत नंबर पर शिकायत दर्ज कराई गई.