
खेतड़ीनगर के मुख्य बस स्टैंड स्थित सड़क किनारे शनिवार को अज्ञात कारणों से केसीसी के खाली पड़े आवासीय क्वार्टरों के पास आग लग गई।

आग लगने से काफी संख्या में पेड़-पौधे जलकर नष्ट हो गए। घटना की सूचना देने के एक घंटे बाद भी दमकल मौके पर नहीं पहुंच पाई, जिससे आग तेजी से बढ़ रही है।

जानकारी के अनुसार खेतड़ी नगर बस स्टैंड के सामने आवासीय क्वार्टर बने हुए हैं।दरअसल कुछ क्वार्टर खाली होने की वजह से खंडहर हो चुके थे, जिसकी वजह से उनमें काफी संख्या में झाड़ियां और पेड़-पौधे उगे हुए थे।

शनिवार को उन झाड़ियों मे अचानक आग लग गई। आग लगता देख सामने ही बसे वाल्मीकि बस्ती के लोग मौके पर पहुंचे तथा आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन हवा की गति तेज होने के कारण आग बढ़ने लगी।