Jhunjhunu News | Fire News पिकअप में आग लगी, उसमें रखी स्कूटी, कूलर और फ्रीज आदि जले

पिकअप में आग लगी, उसमें रखी स्कूटी, कूलर और फ्रीज आदि जले

झुंझुनूं. राणी सती रोड पर मंगलवार देर रात एक चलती पिकअप में आग लगने से उसमें रखा सामान जल गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात सवा नौ बजे के करीब एक पिकअप सरदारशहर से झुंझुनूं होते हुए अलवर के बहरोड़ जा रही थी । राणी सती रोड पर साइबर थाने के पास अचानक चलती पिकअप में आग लग गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जानकारी के अनुसार डॉ. संदीप यादव का तबादला होने पर पिकअप में सरदार शहर से बहरोड़ घरेलू सामान लेकर जा रहे थे। रात करीब पौने नौ बजे पिकअप राणी सती चौराहे के नजदीक से जा रही थी। पिकअप में पीछे की तरफ रखे सामान में आग की लपटे निकल रही थी। राणी सती चौराहे के नजदीक रहने वाले राकेश जांगिड़ ने आग की लपटे देखकर आवाज लगाकर पिकअप को रुकवाया। अपने घर से बाल्टी से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग लगते देखकर अन्य स्थानीय लोग भी बचाव के लिए आ गए

सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल लेकर पहुंचे फायरमैन प्रेमसिंह व चालक राजवीर ने आग पर काबू पाया। परंतु तब तक पिकअप में रखी स्कूटी, फ्रीज, गददे समेत अन्य सामान जल गया। गनिमत ये रही कि आग से पिकअप में रखा सिलेंडर नहीं फटा, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने का कारण पिकअप में रखी इर्वटर बैटरी में शॉर्टसर्किट माना जा रहा है।

खबर जो आपके लिए बेहद जरूरी है 👇

झुंझुनू ब्लॉक में आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए लगेंगे विशेष शिविर

झुंझुनू 15 मई । झुंझुनू ब्लॉक में आधार अपडेशन के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं । सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग झुंझुनू ब्लॉक कि प्रोग्रामर दीपा रणासरिया ने बताया कि 18 मई को झुंझुनू के आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड 30 मोहल्ला बटलवान लुहारो के नोहरे के पास, 18 एवं 19 मई को अजाड़ी कलां में, 24 एवं 25 मई को कलोद कलां में एवं 25 मई को आंगनवाड़ी केंद्र दोरासर में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा । बच्चे का नया आधार नामांकन निशुल्क हैं। आधार कार्ड में अपडेट करवाने के लिए ओरिजिनल दस्तावेज ले जाने होंगे। गौरतलब है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए 10 साल से पुराने आधार कार्ड अपडेट करवाने आवशयक हैं।