Fire Accident News शार्ट सर्किट से लगी आग से गेंहू की फसल हुई राख : लाखों रुपए का नुकसान

आगजनी से किसान पर टूटा दुःख का पहाड़
5 बीघा गेहूं जलकर हुई राख

11हजार वोल्टेज की लाईन में फाल्ट आने से लगी आग : ग्रामीणों की मांग किसान को उचित मुआवजा मिले

सूरजगढ़ : झुन्झुनूं जिले के सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव कासनी में आज मंगलवार को वेदपाल पुत्र अमरसिंह जाट के खेत में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है , मिली जानकारी के अनुसार खेत में बिजली का ट्रांसफार्मर था जिसमें अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई और किसान की पकी पकाई गेहूं की फसल देखते ही देखते जलकर राख हो गई !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

वेदपाल के छोटे भाई विजेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम करीब चार बजे अचानक आग लगने से 5 बीघा की गेहूं की फसल के साथ ही सिंचाई के फव्वारे जलकर राख हो गए जिससे करीब एक लाख रुपए का नुकसान हो गया , अचानक लगी धुंआधर आग लगने से किसान के साथ उसका परिवार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की सूरजगढ़ फायर ब्रिगेड की गाड़ी खराब होने के चलते पिलानी से दमकल गाड़ी बुलाई गई

सूचना के बाद सूरजगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची ! आग लगने से किसान का पुत्र मोहित उम्र 18 वर्ष बेहोश हो गया जिसे बेहोशी की हालात में सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति सूरजगढ़ द्वारा सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई !

किसान ने क्या कहा

किसान का कहना है की यदि समय पर आग बुझाने की गाड़ी पहुंच जाती तो समय रहते हुए आग पर काबू पाया जा सकता था , साथ ही किसान ने कहा की इसके आर्थिक नुकासन की भरपाई के लिए सरकार को उचित मुआवजा देने की मांग की है !