Firing News सुपर स्टोर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना पिलानी व स्पेशल टीम द्वारा उत्तम स्टोर पिलानी पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपीगण मुकुल नायक व अंकित जांगिड को किया गिरफ्तार

श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू ने बताया कि श्री गिरधारी लाल शर्मा आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू व श्री शिवरतन गोदारा आर.पी.एस. वृताधिकरी, चिड़ावा के सुपरविजन व थानाधिकारी पिलानी श्री नारायण सिंह पु.नि. के नेतृत्व में गठित थाना पिलानी टीम व स्पेशल टीम द्वारा फायरिंग के आरोपीगण मुकुल पुत्र सुभाषचन्द्र जाति नायक उम्र 23 साल निवासी वार्ड न. 19 नायको का मौहल्ला पिलानी व अंकित पुत्र अनिल जाति जागिड उम्र 19 साल निवासी मनाणा थाना सिधाना को दिनांक 08.01.2024 को गिरफतार किया गया ।

घटना का विवरण:- दिनांक 28.12.2023 को परिवादी श्री आशीष अग्रवाल पुत्र श्री विश्म्भरलाल जाति महाजन उम्र 38 साल निवासी वार्ड न. 34 श्याम मंदिर के पास पिलानी ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 27.12.23 को शाम के करीब 5.18 पर मेरे पास मेरे मोबाइल न. पर न. 8051722310 से फोन आया और दूसरी तरफ से बोला की मैं सूरज उर्फ घुडी बोल रहा हूँ। तथा मुझे 50,00,000 रु दो और दो दिन में दूबारा फोन करुगा। पैसे की व्यवस्था कर लेना।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मैंने जब उसको मना किया कि मेरे पास कोई पैसे नहीं है तो कहा कि इसका इन्जाम बहुत बुरा होगा। मुझे फिरोती के पैसे नही दिये तो जान से हाथ थोना पड़ सकता है और धमकी देकर फोन काट दिया। फिर दिनांक 28.12.2023 को शाम के करीब 6.13 के आसपास मेरे स्टोर पर दो लड़के मोटर साईकिल लेकर आये जिसमें एक मोटर साईकिल पर बैठा था और एक मोटर साईकिल से उतरकर आया और पिस्तोल निकालकर कहा कि तुने फिरोती की रकम नहीं दी तो तुझे जान से जान से हाथ थोना पड़ेगा और जान से मारने की नियत से मेरी तरफ तीन गोलियां चलाई और मोटर साईकिल पर बैठकर भाग गये।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही: उक्त घटना की सुचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। तलाश बाबत मुखबीर मामुर किये गये। गिरफतारी हेतू भरसक प्रयास किये जाकर दोनों आरोपीगण को बापर्दा गिरफतार किया गया। आरोपीगणों दवारा पकडते समय भागने का प्रयास व ट्रक से कुदकर भगने से पैरो में चोट लगी।

मुल्जिमान ने पुछताछ में बताया कि सुरज ऊर्फ घुण्डी व सुरेश कुमावत के कहने पर फायरिंग करना बताया गया है। आरोपी मुकुल के खिलाफ पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के थाना चिडावा व रानोली में प्रकरण दर्ज है तथा आरोपी अंकित के खिलाफ पूर्व में हत्या का प्रयास का मामला थाना पिलानी में दर्ज है।