सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने किया फूड सेफ्टी लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर का शुभारंभ
झुंझुनूं 10 फरवरी। खाद्य सुरक्षा मानकों की जागरूकता और खाद्य सुरक्षा रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस जारी करने के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन छावनी बाजार में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर हंसासरिया किराणा स्टोर के प्रोपराइटर विनोद कुमार रजिस्ट्रेशन लाइसेंस जारी कर किया।
सीएमएचओ ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं निदेशक जन स्वास्थ्य चिकित्सा सेवाएं जयपुर के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्थित छावनी बाजार के व्यापार मंडल कार्यालय में खाद्य सुरक्षा रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस के लिए एक दिवसीय शिविर लगाया गया। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि शिविर में सभी फर्म एवं विक्रेताधारी अपने-अपने लाइसेंस बनवाने के साथ-साथ नवीनीकरण भी करवा सकते हैं। सीएमएचओ ने बताया कि जिन विक्रेताओं का वार्षिक टर्न ओवर 12 लाख रुपये से कम है उन्हें रजिस्ट्रेशन बनवाना है जिसका वार्षिक टर्न ओवर 12 लाख रुपये से अधिक है उन्हें लाइसेंस की जरूरत होती हैं। उन्होंने बताया कि शिविर आयोजन का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करना है।
गला व्यापार संघ ने सीएमएचओ का किया सम्मान
छावनी बाजार में रजिस्ट्रेशन शिविर के शुभारंभ के बाद सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर का श्री गला व्यापार संघ की ओर से सम्मान किया गया। संघ के अध्यक्ष आनंद टीबड़ा, सचिव विपिन राणासरिया, कोषाध्यक्ष विनय अग्रवाल सोलानावाला, संपत चुडैलावाला, संजय पंसारी, राकेश टेकरीवाल एवं डॉ डीएन तुलस्यान द्वारा सीएमएचओ डॉ गुर्जर का साफा एवं दुपट्टा ओढाकर माल्यार्पण के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया।