BDK HOSPITAL Jhunjhunu के कमरा नं 15 में शिविर की तरह रोज़ाना निशुल्क बीपी एवं शुगर की जांच

बीडीके अस्पताल के कमरा नं 15 में शिविर की तरह रोज़ाना निशुल्क बीपी एवं शुगर की जांच

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में विश्व रक्तचाप दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन किया गया।तथा अस्पताल के कमरा नं 15 में शिविर की तरह प्रतिदिन बल्ड प्रेशर एवं शुगर की जांच की जाएगी।
एनसीडी प्रभारी एवं फिजिशियन डॉ कपिल सिहाग ने बताया कि समय समय पर ब्लड शुगर एवं बल्ड प्रेशर की जांच करवाने से गंभीर लकवा अथवा अन्य गंभीर बिमारी होने से बचा जा सकता है।
विश्व रक्तचाप दिवस पर अस्पताल में आयोजित शिविर में 179 रोगी यों की जांच में 61 रोगीयों का बल्ड प्रेशर बढ़ा हुआ पाया गया है।तथा 52 रोगीयों को डायबिटीज रोग से ग्रसित पाया गया।

वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ एवं निशुल्क दवा योजना प्रभारी डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि बीडीके अस्पताल में बीपी एवं शुगर की जांच एवं दवा निशुल्क उपलब्ध होने एवं निरंतर मानिटारिंग होने से आमजन के स्वास्थ्य में काफ़ी सुधार आ रहा है। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजनान्तर्गत निशुल्क दवाओं की संख्या बढ़ाकर 824 कर दी गई है। जिससे रोगीयों को गुणवत्तापूर्ण डायबिटीज एवं बीपी की दवाएं अस्पताल में निशुल्क उपलब्ध हो सकेंगी।
शिविर में पीएमओ डॉ वीडी बाजिया, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू, डॉ कपिल सिहाग, डॉ जावेद अहमद, डॉ सिद्धार्थ शर्मा,पूनम,पंकज,अनिता,राजेश,राजू आदि ने सेवाएं प्रदान की।