Rajasthan Free Tablet Yojana : राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को टैबलेट बांटने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को टैबलेट बांटे जाएंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के तुरंत बाद 55727 विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे। आपको बता दें कि कक्षा 8वीं, 10वीं, 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट बांटे जाएंगे। इस योजना के तहत 2021-22 और 2022-23 के विद्यार्थी पात्र होंगे।
माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी को इस सूची का वेरिफिकेशन 7 दिन में करना होगा। उप निदेशक योजना माध्यमिक शिक्षा ने सभी डीईओ को परीक्षा 2022 और 2023 में चयनित पात्र विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं।
निशुल्क टैबलेट योजना के लिए पात्रता
विद्यार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है इसके अलावा विद्यार्थी कक्षा 8वीं, 10वीं, 12वीं में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, तो वे निशुल्क टैबलेट योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थी के पास आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र समेत सभी दस्तावेज होने चाहिए।
क्या है निशुल्क टैबलेट योजना
राज्य सरकार द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने के लिए सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने की मंशा से प्रदेश के 8वीं, 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर टैबलेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
कितने विद्यार्थियों को मिलेगा निशुल्क टैबलेट
जिले के पात्र विद्यार्थियों में से 2021-22 के 27861 विद्यार्थियों को निशुल्क टैबलेट दिए जाएंगे, इसके साथ ही 2022-23 के 27866 विद्यार्थियों को निशुल्क टैबलेट वितरित किए जाएंगे, कुल 55727 विद्यार्थियों को निशुल्क टैबलेट दिए जाएंगे।
विभाग ने पिछले 2 वर्षों से मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण की जानकारी जुटाई है। प्रदेश की कट ऑफ भी जारी कर दी गई है। आचार संहिता समाप्त होते ही टैबलेट वितरण शुरू हो जाएगा।
How To Apply Rajasthan Free Tablet (टैबलेट योजना के लिए आवेदन कैसे करें)
वे अभ्यर्थी पात्र होंगे जो इस योजना के संपूर्ण दिशा निर्देश की पालना करते हैं तथा उन्हीं अभ्यर्थियों को राजस्थान सरकार द्वारा फ्री टेबलेट वितरण किया जाएगा अभ्यर्थी को अपने स्कूल स्तर से राजस्थान फ्री टैबलेट योजना के लिए आवेदन करना होगा राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं आवेदन के संबंध में जल्द ही विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे ।