गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गे का घर गिराया : चार थानों की पुलिस रही तैनात

गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गे का घर गिराया : चार थानों की पुलिस रही तैनात, 5 बदमाशों पर एक्शन का प्लान बनाया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान में एक बार फिर हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों पर एक्शन लिया गया। सोमवार को लूणकरनसर में गैंगस्टर रोहित गोदारा (Gangster Rohit Godara) के गुर्गे दानाराम उर्फ दानिया का घर तोड़ दिया गया। जो उसके पिता दानाराम के नाम पर था। इसे अवैध बताते हुए जेसीबी चलाई गई। बता दें कि दानाराम पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है।

लूणकरनसर के वार्ड संख्या दो में बने इस मकान को तहसीलदार ने अवैध माना। सोमवार को लूणकरनसर थाना पुलिस के साथ कालू, जामसर और महाजन थाने की पुलिस भी मौके पर तैनात की गई। चार थानों के थानेदार के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप अधीक्षक भी मौके पर रहे। इसके बाद जेसीबी ने सुबह करीब आठ बजे तोड़फोड़ शुरू कर दी।

घर की दीवारों को देखते ही देखते मलबे में तब्दील कर दिया गया।

इस मलबे को सरकार के निर्देश पर ही यहां से हटाया जाएगा। अगर मलबे को हटाने का प्रयास किया जाएगा तो फिर से कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए भी बीट कॉन्स्टेबल और लूणकरनसर पुलिस को पाबंद किया गया है।