REET की तैयारी कर रही युवती ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या

प्रेम प्रसंग में ट्रेन के आगे कूदी युवती:REET की कर रही थी तैयारी; परिवार वाले बोले- 2 युवक परेशान करते थे

REET की तैयारी कर रही युवती ने ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया। वह अपनी बहन के साथ किराए के मकान में रहती थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग का मामला मानकर चल रही है। सोमवार को एक युवक के साथ युवती की चैटिंग हुई थी। उसके बाद वह घर से 500 मीटर दूर स्थित ट्रैक पर गई और जयपुर-सीकर-सूरजगढ़ ट्रेन के आगे कूद गई।

परिवार वालों ने 2 युवकों पर सुसाइड के लिए उकसाने और मैसेज करके परेशान करने का आरोप लगाया है। मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामला झुंझुनूं शहर का है

झुंझुनूं के बेरला गांव की पूजा (26) और उसकी छोटी बहन सपना शहर के इंडाली फाटक के पास किराए का कमरा लेकर रहती थी। दोनों बहनें REET की तैयारी कर रही थीं। सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे पूजा रूम से निकली थी। काफी देर तक वह नहीं लौटी तो सपना को चिंता होने लगी। उसे तलाशने के लिए सपना कमरे से बाहर निकली। मकान मालिक भी पूजा को तलाशने लगे।

घर से कुछ दूर पटरियों पर भीड़ देखी तो मकान मालिक को संदेह हुआ। वहां जाकर देखा तो पूजा का शव पड़ा था।

पुलिस के अनुसार, 23 जुलाई को एग्जाम था, सो दोनों बहनें पूरा ध्यान पढ़ाई में लगा रही थीं। वाकियात दर्ज मुकदमा इस प्रकार से है कि परिवादी श्री विनोद कुमार पुत्र श्री रामसिंह जाति
मेघवाल उम्र 40 साल निवासी बेरला थाना सुरजगढ जिला झुन्झुनू ने रिपाेर्ट की पेश कि की मेरे चाचा शिशराम पुत्र श्री गुरूदयाल निवासी बेरला की लडकी पूजा व सपना झुन्झुनू में किराये का मकान लेकर रीट की तैयारी कर रही थी आज दिनांक 03.07.22 को सीकर रेवाड़ी ट्रेन जो 8.40
आती है से पूजा कटकर मौत हो गई पूजा के मोर्बाइल से दो संधिग्ध नम्बर मिले है जिनपर हमे
शंका है। किसी ने उसको आत्महत्या करने पर मजबुर किया पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है