सुखदेव को गोली मारने वाले शूटर्स गिरफ्तार, नितिन फौजी, रोहित चंडीगढ़ में चढ़े पुलिस के हत्थे
राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या में शामिल दोनों शूटर्स समेत 3 को राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने चंडीगढ़ में दोनों को 9 दिसंबर की देर रात चंडीगढ़ में शराब ठेके के पास से गिरफ्तार किया.
आरोपियों का नाम रोहित राठौर और नितिन फौजी है. जबकि तीसरे का नाम उधम है. उधम वो शख्स है जो फरारी के दौरान इनके साथ था. आरोपियों के पास से मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. दिल्ली पुलिस क्राइम तीनों को लेकर दिल्ली पहुंची है. पुलिस की टीम सभी को जयपुर लेकर जाएगी. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
फौजी और राठौड़ की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और राजस्थान पुलिस की एसआईटी ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया था. यह पूरा ऑपरेशन एडीजी क्राइम दिनेश एमएन और पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के सुपरविजन में चला.
ऐसे पहुंचे थे चंडीगढ़
हत्याकांड के बाद बदमाश स्कूटी लूटकर डीसीएम गए थे। फिर ऑटो से 200 फीट पहुंचे। वहां बाइक लेकर खड़े रामवीर ने अजमेर रोड पर बस में बैठाया। दोनों डीडवाना पहुंचे। फिर टैक्सी लेकर सुजानगढ़ गए और बस से हिसार पहुंचे। इनपुट मिलने के बाद जयपुर, हरियाणा व दिल्ली की टीमों ने छापेमारी की। पुलिस को इनपुट मिला कि बदमाश ट्रेन से चंडीगढ़ गए हैं। टीमें वहां पहुंची और सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध ठिकाने चिन्हित किए।
दोनों बदमाशों को फरार होने में मदद करने वाला भी गिरफ्तार
जयपुर : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारों के मददगार को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का रहने वाला रामवीर जाट है। रामवीर ही दोनों शूटर्स को बाइक पर बैठाकर ले गया और बगरू टोल के पास नागौर की बस में बैठाया था। नितिन व उसके साथी महेन्द्रगढ़ के थाना सदर की पुलिस पर 9 नवंबर को फायरिंग कर फरार हो गए। गोगामेड़ी हत्याकांड को अंजाम देने से पहले नितिन ने रामवीर को व्यवस्था करने के लिए 19 नवंबर को जयपुर भेजा।