परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा का कल झुंझुनूं में भव्य स्वागत

चार व पांच को रहेगी यात्रा, जगह-जगह होगा स्वागत

झुंझुनूं भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा अमृत भारत रथ के झुंझुनूं आगमन की तैयारियों को लेकर विप्र समाज की एक बैठक पुरोहितों की बगीची में विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष गोपी शरण पारीक की अध्यक्षता में हुई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

यात्रा जिला प्रभारी भाजपा नेता कमल कांत शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा भारतवर्ष में भ्रमण करती हुई आगामी 4 व 5 जनवरी को झुंझुनूं जिले में रहेगी। 4 जनवरी को महनसर से जिले में प्रवेश कर बिसाऊ, मंडावा, मुकुंदगढ़, डूंडलोद से नवलगढ़ पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम रहेगा 5 जनवरी को यात्रा प्रातः 9:00 बजे नवलगढ़ से रवाना होकर 10:00 बजे झुंझुनू पहुंचेगी। यात्रा का जगह- जगह स्वागत किया जाएगा।

परशुराम अमृत यात्रा के रथ के स्वागत को लेकर मिट्ठू का धर्मशाला में विप्र बंधुओ द्वारा तैयारी के लिए बैठक का आयोजन हुआ