बोरवेल में गिरे बच्चे ( गुड्डू) को रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत निकाला सकुशल बाहर Sikar News

सीकर के खाटूश्यामजी इलाके में पिछले 26 घंटों से फंसे 4 साल के मासूम को आखिरकार बाहर निकाल लिया गया है।

बच्चे के बाहर आते ही उसकी मां लिपट-लिपटकर रोई। गुड्‌डू फिलहाल स्वस्थ्य है, फिर भी मेडिकल जांच के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जैसे ही बच्चे को बाहर निकाला गया, उसे तुरंत एंबुलेंस में बैठा दिया गया। गुड्‌डू की मां और बहन एंबुलेंस में बैठकर ही उसका इंतजार कर रही थीं। गुड्‌डू को अपने पास पाकर मां खुशी में उसे बार-बार दुलारती रही और माथा चूमती रही। यह देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई।

मासूम बच्चे को निकालने के लिए करीब 25 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

प्रशासन एनडीआरएफ की कड़ी मेहनत लाई रंग

बोरवेल में गिरे बच्चे को रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत निकाला सकुशल बाहर

प्रशासन ने बच्चे को एंबुलेंस के माध्यम से भेजा अस्पताल

मासूम बच्चे के परिजनों में बच्चा सकुशल निकलने पर छाई खुशी की लहर