हवाला के 7 लाख 50 हजार रुपए पकड़े
बैंक एटीएम के पास खड़ी बोलेरो गाड़ी में मिली नकदी
![](https://jhunjhununewz.com/wp-content/uploads/2024/02/addtext_01-31-041409607462910113970-1024x819.jpg)
पुलिस कार्यवाही :- मंडावा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक बोलेरो गाडी नम्बर RJ23UC2077 जो एस.बी.आई. ए.टी.एम. मण्डावा के पास साईड में खड़ी है, जिसमें काफी मात्रा में रूपये है, जो किसी अपराध में संलिप्त हो सकते है। जिस पर टीम द्वारा उक्त वाहन चालक को नाम पता पुछा तो अपना नाम प्रवीण पुत्र प्रतापराम जाति जाट, निवासी मौजास, थाना मण्डावा, जिला झुन्झुनूं राजस्थान का होना बताया। वाहन एवं शक्स की तलाशी मौतबीर मामुर कर चैक किया तो चालक सीट के नीचे एक छोटा थैला मिला, जिस को चैक किया गया तो थैला के अन्दर 500-500 रूपयों के नोटों की पन्द्रह गड्डियां मिली।
गड्डियों के नोटों की गिनती की गई तो कुल 7,50,000/-रू. मिले। शक्स प्रविण को 7,50,000/- अपने कब्जे मे रखने व रूपयों के दस्तावेज बाबत पुछा गया तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया व ना ही अपने पास कोई दस्तावेज होना बताया।
शक्स का मोबाइल फोन चैक किया गया तो मोबाइल फोन के वाटसएप पर विभिन्न बैंक खाता नम्बरों के संबंध में मैसेजों का अदान प्रदान होना पाया गया। उक्त रूपयों की किसी चोरी या किसी अपराध में संलिप्ता हो सकती है। शक्स द्वारा अपने कब्जे मे इतनी अधिक राशी को अपने पास रखना पाया जाने पर रूपयों के सम्बन्ध में कोई दस्तावेज व संतोषप्रद जवाब नही देने पर 7,50,000/-रू. एवं मोबाइल फोन को धारा 102 सी.आर.पी. सी. मे जब्त किया गया।
शक्स प्रवीण से बोलेरो गाडी RJ23UC2077 के कागजात बाबत पुछा तो शक्स एकदम से आक्रोशित होकर कहने लगा कि मेरे पास कोई दस्तावेज नहीं है, तुम कागजात मांगने वाले कौन होते हो, तुम लोगो ने मेरे रूपये जब्त कैसे कर दिये। ऐलानिया धमकियां देने लगा। जिस पर मौके पर परिशान्ति कायम रखने हेतु शक्स प्रवीण को अन्तर्गत धारा 151 सी.आर.पी.सी. में गिरफ्तार किया गया। बोलेरो वाहन नम्बर RJ23UC2077 के दस्तावेज नहीं होने पर वाहन बुलेरो को धारा 207 एम.वी. एक्ट में जब्त किया गया। उक्त जप्तशुदा रकम के किसी अपराध में संलिप्ता पाये जाने के संबंध में विस्तृत जांच जारी है।