PMSMA के अवसर पर राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में 64 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

पीएमएसएमए (PMSMA)के अवसर पर राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में 64 गर्भवती महिलाओं का सम्पूर्ण चैक अप किया गया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बीडीके अस्पताल में 07 विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 64 गर्भवती महिलाओं की गहनता से जांच की गई।

जिले के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में पीएमएसएमए के अवसर पर प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ पुष्पा रावत, डॉ कमलेश, डॉ सुनिता,डॉ मधू , डॉ सुजाता, डॉ प्रमोद, डॉ सोनिया के द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई।
एमसीएच प्रभारी डॉ पुष्पा रावत ने बताया कि अस्पताल में 64 गर्भवती महिलाओं की बीपी,शुगर, हिमोग्लोबिन,लीवर, सोनोग्राफी समेत परामर्श दिया गया। जिसमें 13 हाई-रिस्क गर्भवती पाई गई है।

पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकिय बीडीके अस्पताल में प्रसूति रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ एवं निश्चैतना विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम निरंतर कार्यरत हैं। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि नवीनतम गाइडलाइंस के अनुसार 24सप्ताह की गर्भवती की जांच प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा किया जाना चाहिए।
डॉ पुष्पा रावत ने बताया कि बीडीके अस्पताल में जटिल एवं गंभीर प्रसव की स्क्रिनिंग की जाती है।तथा निशुल्क जांच, निशुल्क सोनोग्राफी, निशुल्क सिजेरियन सेक्शन की सेवाएं उपलब्ध है।अस्पताल में महिलाओं में बच्चेदानी में गांठ होने पर चिरंजीवी योजनान्तर्गत बच्चादानी के आपरेशन की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराने का एकमात्र संस्थान जिला अस्पताल ही है।तथा मई माह में बच्चादानी के 03 आपरेशन निशुल्क किए गए हैं।

वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि प्रसव कक्ष एवं नवजात शिशु ईकाई में रेंजीडेंट चिकित्सको द्वारा निरंतर मानिटारिंग की जा रही है। तथा प्रतिदिन 10-15 अस्पताल में होते हैं। एवं 8-10 गंभीर नवजात शिशु भर्ती होते हैं। अस्पताल की नवजात शिशु ईकाई वर्ष भर में शीर्ष स्थानों पर बनी रहती है। उचित जांच एवं कांउसलिंग से पेट में पल रहे बच्चे की मानिटारिंग से बेहतरीन परिणाम आते हैं।