Raju Bhandaria अवैध हथियार के साथ हिस्ट्रीशीटर राजेश उर्फ राजू भांवरिया गिरफ्तार, पिस्टल व 15 कारतूस बरामद
सीकर। जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। धोद थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधी राजेश उर्फ राजू भांवरिया को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
गांव में हथियार लेकर घूम रहा था आरोपी
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी अवैध हथियार लेकर अपने ही गांव में खुलेआम घूम रहा था। इसी दौरान पुलिस को उसकी गतिविधियों की सूचना मिली। सूचना के आधार पर धोद थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया।
गश्त के दौरान मिली थी सूचना
थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि 30 दिसंबर की शाम वे पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गणेशपुरा गांव के चार तलाई क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर अपराधी राजेश उर्फ राजू भांवरिया हथियार लेकर घूम रहा है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली, जिसमें उसके पास से एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद हुए। आरोपी की पहचान राजेश भांवरिया (25) उर्फ राजू, निवासी गणेशपुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले से ही हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के पास हथियार कहां से आए और इनका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाना था।
जिले में सख्ती जारी
सीकर पुलिस का कहना है कि जिले में अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा। ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर आमजन में कानून का भरोसा मजबूत किया जाएगा।
