10 साल से हाइपरटेंशन के मरीज रामेश्वर लाल और एनिमिक अनिता को स्वास्थ्य शिविर में मिला निशुल्क उपचार
झुंझुनूं : इन दिनों ग्राम पंचायत स्तर पर लग रहे चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर आम लोगों की स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानियों के लिए उनके घर पर ही हल दे रहे है। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि सूरजगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत अगवाना खुर्द में बुधवार को आयोजित चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर हाइपरटेंशन टेन्सन से 10 साल से परेशान रामेश्वर लाल सुखद साबित हुआ जब एमडी फिजिशियन से उनके गांव में ही उपचार मिल गया। शिविर में सेवा दे रहे डॉ विकाश बेनीवाल ने रामेश्वर लाल का चैक अप कर हाइपरटेंशन की दवा शुरू कर स्वस्थ जीवन शैली के बारे में बतलाया। डॉ बेनीवाल ने उन्हें निरन्तर चिकित्सक की निगरानी में रहकर सीएचसी सूरजगढ़ से निशुल्क दवा लेने का सुझाव दिया। साथ ही स्वस्थ दिनचर्या के बारे में बताया। इसी स्वास्थ्य शिविर में दिखाने आयी 25 वर्षिय गर्भवती महिला अगवाना खुर्द निवासी अनिता में बहुत अधिक खून की कमी मिली जिसके बाद शिविर में सेवाएं दे रही स्त्री रोग विशेषज्ञ ने आइरन सुक्रोज की बोतल चढ़ाई और आगे सुरक्षित प्रसव के लिए उचित परामर्श और दवाएं दी। गांव में शिविर होने से अनिता को गांव में ही स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो गई जिसके लिए अनिता ने सरकार का आभार जताया।
