Sidhu Moosewala सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या मामला ,झुंझुनूं में पंजाब नंबरों की स्कॉर्पिओ गाड़ी से मचा हड़कंप

Jhunjhunu News झुंझुनूं के पीरू सिंह सर्किल पर सुबह पंजाब के नंबर की ब्लैक स्कॉर्पियो लावारिस अवस्था में खड़ी थी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के पास सूचना मिली जिसके बाद झुंझुनू पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई. पंजाब में हाल ही में कांग्रेस नेता और जाने-माने गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या के चलते झुंझुनू पुलिस के जवान गाड़ी की तलाशी के लिए पहुंचे.

 हथियारबंद जवानों के साथ ली गई स्कॉर्पिओ की तलाशी,बिना लॉक के मिली पंजाब नंबरों की काली स्कॉर्पिओ PB 02 AN 0162

पुलिस गाड़ी के मालिक का पता करने में जुटी हुई है. गाड़ी में कुछ संदिग्ध अवस्था में सामान भी मिले हैं, जिनका पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है.

सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या मामला ,पंजाब नंबरों की स्कॉर्पिओ गाड़ी से मचा हड़कंप

लॉरेंस विश्नोई पर है हत्या में शामिल होने का शक,लॉरेंस विश्नोई का नेटवर्क फैला है शेखावाटी में भी
ऐसे में इस स्कॉर्पिओ गाड़ी को देखा जा रहा है इसी नजरिए से
फिलहाल पुलिस ने स्कॉर्पिओ गाड़ी को किया जब्त