Accident News ट्रैक्टर के नीचे आने से मासूम बच्चे की मौत । झुंझुनूं जिले की खबर| Breaking News Jhunjhunu

झुंझुनू के उदयपुरवाटी में ट्रैक्टर की चपेट में आई मासूम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बच्चे की मोके पर ही मौत,भोड़की के चौधरी ईंट भट्टा की घटना

ईंट भट्टा पर ही मजदूर है मृतक मासूम का पिता

भोड़की के चौधरी ईट भट्टा की घटना

यूपी के काम करने वाले मजदूर बच्चे की हुई मौत के

भौडकी गांव में एक साल पहले ही संचालित हुआ था ईट भट्ठा

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, शव का पोस्टमार्टम करवाया गया

🔴💥गोबर से केंचुआ खाद (वर्मीकम्पोस्ट) बनाने पर प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

झुंझुनू, सिरियासर कलां स्थित पशु विज्ञान केंद्र द्वारा पशुओं के गोबर से केंचुआ खाद बनाने पर मंगलवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि वर्मीकंपोस्ट से भूमि की संरचना में सुधार, जल धारण क्षमता में वृद्धि ,भूमि को रासायनिक उर्वरकों की मार से बचाया जा सकता है। उन्होंने फसलों की पैदावार बढ़ने के बारे में बताया साथ ही जैविक खेती करने की सलाह दी। केंद्र के डॉ. विनय कुमार ने केंचुआ खाद बनाने की विभिन्न विधियों- पात्र विधि तथा सतही विधि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए खाद की रासायनिक संरचना के बारे में बताया और वर्मीकंपोस्ट की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।

🔴अप्रेल माह में हर गुरूवार को लगेगा बाल आधार नामांकन शिविर

झुंझुनू, 28 मार्च। जिले की पंचायत समिति सिंघाना में विभाग से प्राप्त निर्देशों के तहत शत प्रतिशत बच्चों के आधार नामांकन किये जाने है। इस के लिए माह अप्रेल 2023 में हर गुरूवार को 0 से 5 वर्ष के बच्चों के आधार नामांकन शिविर का आयोजन किया जावेगा। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के सिंघाना ब्लॉक प्रोग्रामर विजेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि 6 अप्रेल कोे आंगनबाड़ी केन्द्र गाडाखेड़ा, 13 को आंगनबाड़ी केन्द्र घरड़ाना कलां, 20 को आंगनबाड़ी केन्द्र सांवलोद व 27 अप्रेल को आंगनबाड़ी केन्द्र ढांढोत कलां में कैम्प का आयोजन किया जावेगा। उन्होंने बताया कि बच्चों का नया आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति व बच्चे के माता या पिता को अपने आधार कार्ड जिसमें मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड हो, के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। बच्चे का नया आधार कार्ड नामांकन निःशुल्क है तथा मोबाईल नम्बर अपडेट करवाने पर निर्धारित शुल्क 50 रूपये देना होगा।

🔴मई माह से मिलेगी बढ़ी हुई पेंशन राशि
झुंझुनू, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वित्तीय वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा के अनुसार पेंशन राशि में बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश में अब 75 वर्ष से कम तथा 75 वर्ष से अधिक आयु के सभी वर्ग के पेंशनर्स को प्रति माह 1000 रूपये दिए जाएंगे। इसी प्रकार 75 वर्ष से कम आयु की विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा, एकलनारी पेंशनर को 1000 रूपये तथा 75 वर्ष एवं उससे अधिक आयु की विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा, एकल नारी पेंशनर को 1500 रूपये प्रति माह दिए जाएंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि 75 वर्ष से कम आयु के विशेष योग्यजन पेंशनर्स को एक हजार रूपये, 75 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के विशेष योग्यजन पेंशनर्स को 1250 रूपये तथा सभी आयु वर्ग के कुष्ठ रोग मुक्त विशेष योग्यजन पेंशनर्स को प्रति माह 2500 रूपये दिए जाएंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि माह मई 2023 की पेंशन का भुगतान बढ़ी हुई दरों से माह जून 2023 में देय पेंशन राशि से होगा। उन्होंने बताया कि यदि प्रार्थी राजस्थान सरकार, केन्द्र सरकार, अन्य राज्य सरकार, स्थानीय निधि या किसी कानूनी निकाय, निगम, प्राईवट निकाय, संस्था या अन्य स्त्रोत से पेंशन, निर्वाह भत्ता या अन्य कोई लाभ प्राप्त कर रहा हो तो वह उक्त वर्णित पेंशन या लाभ में से जोे भी लाभदायक हो, पाने का अधिकार होगा।