बीमा विभाग द्वारा 37 करोड़ 90 लाख के ऑनलाईन बीमा परिपक्वता के भुगतान पत्र जारी

बीमा विभाग द्वारा 37 करोड़ 90 लाख के ऑनलाईन बीमा परिपक्वता के भुगतान पत्र जारी

झुंझुनूं, 01 अप्रेल। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने शुक्रवार को राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के पोर्टल पर क्लिक कर बीमा पॉलिसियां के ऑनलाईन भुगतान अधिकार पत्र जारी किए। कोषाधिकारी दीपिका सोहू ने बताया कि बीमा विभाग द्वारा जिले में 37 करोड़ 90 लाख से अधिक राशि के ऑनलाईन बीमा परिपक्वता के भुगतान पत्र जारी कर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है। इस अवसर पर विभाग के कार्मिक भी उपस्थित रहे।