बेटी की लव मेरिज से नाराज परिजनों ने लड़के के घर में घुसकर किया हंगामा

Jhunjhunu News बेटी के लव मैरिज करने पर भड़के घरवाले, लड़के के घर किया हमला..

झुंझुनूं न्यूज : राजस्थान के झुंझुनूं जिले में बेटी के लव मैरिज करने से खफा परिजनों ने लड़के के घर पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। दर्जनों गाड़ियों में सवार होकर आए 300 लोगों ने लड़के के परिजनों पर हमला बोल दिया। जिसमें एक प्रेग्नेंट महिला भी घायल हो गई। जिसका झुंझुनूं राजकीय बीडीके अस्पताल में उपचार जारी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

इस संबंध में लोयल निवासी रितिका देवी पत्नी सरजीत यादव गुढ़ा थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि बेटे कपिल कुमार ने जसरापुर निवासी अनीता के साथ 20 जनवरी को गाजियाबाद में आर्य समाज में शादी की थी।

आरोपियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने कमरों के दरवाजे, पंखे, कूलर, फ्रिज और अन्य सामान को नष्ट कर दिया।। हाइटेंशन लाइन तोड़कर पशुओं के बाडे में आग ली। इसके बाद घरवालों के साथ भी मारपीट की। पुत्रवधु शुभम जो प्रेग्नेंट थी, उसके साथ भी मारपीट की। जिसे बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।