झुंझुनूं जिला कलक्टर उमरदीन खान जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर काफी सतर्क नजर आ रहे Jhunjhunu News

जिले के लोगों को कोरोना से सतर्क करने जिला कलक्टर अवकाश के दिन भी निकले दौरे पर
उदयपुरवाटी में लिया हालात का जायजा, गाईडलाईन की पालना में सख्ती बरतने के दिए निर्देश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं, 14 जनवरी। जिला कलक्टर उमरदीन खान जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर काफी सतर्क नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को अवकाश का दिन होने के बाद भी वे उदयपुरवाटी पहुंचे और उपखंड कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिला कलक्टर यूडी खान ने उपखंड अधिकारी राम सिंह राजावात को क्षेत्र में कोरोना गाईडलाईन की पूरी तरह पालना करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बीसीएमओ से वैक्सीनेशन की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए कहा कि एएनएम और कोविड हेल्थ वर्कर्स को फील्ड में पूरी तरह सक्रिय रखें और वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने के साथ-साथ लोगों में कोरोना के प्रति जागरुकता पैदा करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि गाईडलाईन की पालना नहीं करने पर चालान काटन में कोई कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना गाईडलाईन की पालना करवाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करें और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूर्व में बनी ग्राम स्तरीय कमेटियों को फिर से सक्रिय करें। जिला कलक्टर खान ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय के लिए देखी भूमि:
उपखंड अधिकारी राम सिंह राजावत ने बताया कि जिला कलक्टर ने बागोरा घाट में प्रस्तावित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के लिए भूमि आवंटन के उद्देश्य से भूमि का भी निरीक्षण किया।