शेखावाटी से रेल सुविधा:दो बड़े धार्मिक स्थलों के लिए अब सीधी ट्रेन हिसार से तिरुपति ( Tirupati Balaji Dham )और बीकानेर से साईंनगर
Jhunjhunu News: लंबी दूरी की दो और ट्रेन अब शेखावाटी से होकर गुजरेंगी जो झुंझुनूं, चूरू और सीकर जिले को देश के दो और बड़े धार्मिक स्थलों से जोड़ेंगी। इनमें से एक ट्रेन हिसार से झुंझुनूं, सीकर, जयपुर होते हुए तिरुपति जाएगी और दूसरी ट्रेन बीकानेर से फतेहपुर, सीकर होते हुए साईनगर जाएगी।
रेलवे ने ढहर का बालाजी-तिरुपति साप्ताहिक ट्रेन 09715 व 09716 का विस्तार हिसार तक कर दिया है। अभी यह ट्रेन दिनभर जयपुर में खड़ी रहती है। इसके विस्तार से अब झुंझुनूं जिले के लोगों को भोपाल, नागपुर, विजयवाड़ा, तिरुपति तक सीधी ट्रेन सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन 3 जून को हिसार से रवाना होकर झुंझुनूं, सीकर, जयपुर होते हुए तिरुपति जाएगी। अब यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन शनिवार को 2:10 बजे हिसार से तिरुपति के लिए और वापसी में मंगलवार को 4 बजे तिरुपति से हिसार के लिए चलेगी।
इस ट्रेन के विस्तार से अब हरियाणा और शेखावाटी के तीनों जिलों सीकर, झुंझुनूं व चूरू के लोगों को फायदा होगा।
यह रहेगी ट्रेन की हिसार से समय सारिणी
हिसार से दोपहर 2.10 बजे चलेगी – सादलपुर से चलेगी दोपहर 3.50 बजे
लोहारू से चलेगी शाम 4.50 बजे
चिड़ावा से चलेगी शाम 5.19 बजे
झुंझनू से चलेगी शाम 5.43 बजे
नवलगढ़ से चलेगी शाम 6.12 बजे – सीकर से चलेगी शाम 6.45 बजे
रींगस से चलेगी देर शाम 7.35 बजे
ढेहर का बालाजी से चलेगी रात 9.20 बजे
जयपुर से चलेगी शनिवार रात 9.40 बजे –
तिरुपति बालाजी धाम पहुंचेंगी सोमवार सुबह 9 बजे
तिरुपति बालाजी धाम ( Tirupati Balaji Dham )से ट्रेन की समय सारिणी
तिरुपति बालाजी धाम से चलेगी मंगलवार शाम 4 बजे
जयपुर से चलेगी शाम 5.55 बजे
ढेहर का बालाजी से चलेगी शाम 6.05 बजे
रींगस से चलेगी शाम 6.48 बजे
सीकर से चलेगी देर शाम 7.55 बजे
नवलगढ़ से चलेगी रात 8.22 बजे –
झुंझनू से चलेगी रात 9.10 बजे
चिड़ावा से चलेगी रात 9.34 बजे
लोहारू से चलेगी रात 10.22 बजे
सादलपुर से चलेगी रात 11.30 बजे
हिसार पहुंची रविवार दोपहर 1 बजे
खास है तिरुपति
तिरुपति बालाजी मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। यह मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुमला पर्वत पर स्थित है। यह भारत के मुख्य तीर्थ स्थलों में से एक है। यह मंदिर भारतीय वास्तु कला और शिल्प कला का उत्कृष्ट उदाहरण है। तिरुपति बालाजी का वास्तविक नाम श्रीवेंकटेश्वर स्वामी है। यहां अनेक श्रद्धालु अपने बाल भी दान करते हैं।
साईनगर ट्रेन का सीकर – फतेहपुर होकर बीकानेर तक विस्तार
साईनगर ढहर का बालाजी ट्रेन का विस्तार बीकानेर तक किया गया है।
रविवार को साईंनगर से रवाना होकर सोमवार सुबह 10:05 बजे जयपुर, वहां से सीकर, फतेहपुर होकर बीकानेर जाएगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 1:40 बजे बीकानेर से रवाना होकर शाम 6:02 बजे सीकर पहुंचेगी, रात को जयपुर पहुंचेगी।