Jhunjhunu News झुंझुनूं के बेटे नीरज को शौर्य चक्र से राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

शहीदों और सैनिकों के जिले झुंझुनूं के एक जवान की बहादुरी को देश के राष्ट्रपति ने सम्मान दिया है। झुंझुनूं के बेटे के शौर्य को सलाम करते हुए देश के राष्ट्रपति ने उन्हें शौर्य चक्र से नवाजा है। कल मंगलवार की शाम राष्ट्रपति भवन में हुए समारोह में सिपाही नीजर अहलावत को शौर्य चक्र से नवाजा गया है।

सिपाही नीरज अहलावत ने जम्मू-कश्मीर में अपने शौर्य से आतंकियों के मंसूबे नाकाम किया था। नीरज को इस बहादुरी के लिए सेना के बड़े सम्मान से नवाजा गया है।भारतीय सेना के जाट रेजीमेंट 34 बटालियन के सिपाही नीरज अहलावत को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में साहस और वीरता अपने कार्य को अंजाम देने पर शौर्य चक्र से सम्मानित किया किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुहाना के मनोहपुरा निवासी सिपाही नीरज अहलावत को शौर्य चक्र से सम्मानित किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

20 जून 2020 को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर एक घेराबंदी तलाशी अभियान चलाया गया। जिसमें सिपाही नीरज अहलावत अपनी असॉल्ट टीम के साथ इस अभियान में मुस्तैदी से तैनात रहे। आतंकवादियों ने अचानक आम नागरिकों को मानव कवच कर भीषण गोलीबारी करते हुए भागने का प्रयास किया। विषम परिस्थितियों में उत्कृष्ट मानसिक संतुलन युद्ध कौशल का परिचय देते हुए सिपाही नीरज ने सटीक निशाने से एक खतरनाक आतंकवादी को मार गिराया

बुहाना के मनोहरपुरा गाँव पहूंचने पर आज नीरज अहलावत को शौर्य चक्र मिलने पर स्वागत व सम्मान…