क्रिकेटर युवराज सिंह और पद्मभूषण अशोक ध्यानचंद आएंगे झुंझुनूं: 19 अगस्त को JJT यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल खिलाड़ियों का किया जाएगा सम्मान. JJT University Jhunjhunu

JJT University Jhunjhunu | Shri Jagdishprasad Jhabarmal Tibrewala University |श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला युनिवर्सिटी | JJTU| Shri Jjt University | जेजेटी यूनिवर्सिटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जेजेटी यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का होगा सम्मान कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूर्ण

पदम भूषण अशोक ध्यानचंद व क्रिकेटर युवराज सिंह भी होंगे शामिल (Cricketer Yuvraj Singh and Padma Bhushan Ashok Dhyanchand will come to Jhunjhunu)

झुंझुनू जेजेटी यूनिवर्सिटी में 19 अगस्त को भारत के 26 अखिल भारतीय खेल संघ के प्रतिनिधि एमओयू करेंगे। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा।

समारोह के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के पुत्र पद्मभूषण ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्टअशोक ध्यानचंद होंगे। कार्यक्रम में क्रिकेटर युवराज सिंह भी बतौर अतिथि रहेंगे इस कार्यक्रम को लेकर जेजेटी में आवश्यक बैठक की गई जिसमें प्रो प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह दुल ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

कार्यक्रम के सुचारु सञ्चालन के लिए आयोजन समिति, भोजन एवं आवास समिति समाचार और मीडिया समिति अनुशासन समिति स्वागत एवं अभिनंदन समिति हेल्प डेस्क आदि बनायीं गयी तथा उन्हें उनकी जिम्मेदारियां सौंप दी गयी. कार्यक्रम कीअध्यक्षता यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबड़ेवाल करेंगे।

समारोह में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, अर्जुन अवार्डी भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान प्रीतम ठाकरान, अर्जुन अवॉर्डी ममता खरब, अर्जुन अवार्डी कुश्ती ओलंपियन अशोक गर्ग, बैडमिंटन के रवि कुमार बलराज, पद्मभूषण डॉ. शरणजीत कौर, ताइक्वांडो की अरुणा, अर्जुन अवार्डी व भारतीय कबड्डी टीम की कैप्टन संजीव बालियान, अर्जुन अवार्डी व कबड्डी के एशियाई मेडलिस्ट राममेहर सिंह, अर्जुन अवार्डी राकेश कुमार, अर्जुन अवार्डी मंजीत चिल्लर ताइक्वांडो के सूर्य प्रताप राठी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व प्रथम भारतीय ओलंपिक कुश्ती रैफरी प्रोफेसर आरपी गर्ग, प्रथम महिला ओलंपिक हॉकी रैफरी निर्मल डागर आदि सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का का सम्मान किया जाएगा।

कार्यक्रम मे देश के ख्यातिप्राप्तः गायक अपनी प्रस्तुति देंगे।डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल ने स्वस्थ रहो व्यस्त रहो मस्त रहो का नारा देते हुए कार्यक्रम की सफलता का आवाहन किया