
मां बनने की खबरों के बीच कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खुशखबरी, खुशी से झूम उठे थे फैंस
कैटरीना कैफ ने एक्टर विक्की कौशल से राजस्थान में एक रॉयल वेडिंग की. कैटरीना-विक्की की शादी को फिलहाल सिर्फ एक ही साल हुआ है और अब काफी समय से एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें उड़ने लगी हैं. कैटरीना कैफ कभी एयरपोर्ट से लूज कपड़ों में निकलती नजर आती हैं तो कभी अपना पेट या यूं कहें कि बेबी बंप फोटोज और वीडियोज में कवर करती दिखती हैं.
25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस का त्योहार मनाया गया. इस बीच बॉलीवुड कलाकारों ने भी क्रिसमस का त्योहार मनाया। वहीं बॉलीवुड के चर्चित कपल में शुमार कैटरीना और विकी कौशल ने भी क्रिसमस का त्योहार परिवार के साथ मनाया. क्रिसमस पार्टी में बॉलीवुड के कुछ बेहद खास और करीबी दोस्त शामिल हुए।
एक अन्य यूजर ने लिखा- कटरीना आप प्रेग्नेंट दिख रही हैं। कटरीना ने क्रिसमस ट्री पर विक्की कौशल के साथ एक और तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके पति उन्हें पीछे से गले लगाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में भी फैंस को कटरीना का बेबी बंप नजर आया।
इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कटरीना अपने परिवार के पीछे छुपी नजर आ रही हैं। इसके बाद फैन्स ने सवाल पूछा कि क्या कटरीना प्रेग्नेंट हैं?
कैटरीना कैफ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने निजी सवालों के जवाब को खुलकर व्यक्त किया है। दरअसल कैटरीना कैफ से जब लोग यह पूछते नजर आएं कि वह कब अपने चाहने वालों को इस बात की खुशखबरी देगी कि वह मां बनने जा रही है तब कैटरीना ने खुले तौर पर यह जवाब दिया है कि वह अभी बिल्कुल भी मां बनना नहीं चाहती है और उनका इस समय मां बनने का कोई प्लान नहीं है।