अंतिम संस्कार आज : दोपहर 2 बजे गांव घरड़ाना खुर्द पहुंचेगी शहीद की पार्थिव देह
शहीद की पार्थिव देह शनिवार दोपहर करीब 2 बजे घरड़ाना खुर्द पहुंचेगी। पिछले दो दिन से शहीद की बहन अभिता और वीरांगना यश्विनी उनके साथ हैं। वे खुद पार्थिव देह लेकर आएंगी। दिल्ली में उनके साथ मौजूद दिल्ली पुलिस में अधिकारी और गांव के दारासिंह दोचानिया ने बताया कि सवेरे करीब नौ बजे पार्थिव देह विशेष विमान से रवाना होगी। इससे पूर्व शुक्रवार सवेरे आसपास के गांवों के कई युवा हाथों में तिरंगा लिए घरड़ाना खुर्द पहुंच गए थे। युवाओं ने गांव के रास्तों पर सफाई की। ये युवा दिनभर गांव में व्यवस्थाओं में लगे रहे और अंत्येष्टि स्थल को सजाया।
हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत के साथ शहीद होने वाले स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की पार्थिव देह झुंझुनूं हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर से शनिवार को सुबह 11:40 पर पहुंचेगी।
झुंझुनूं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी और जिला प्रशासन द्वारा रिसीव करने के बाद में उनका अंतिम संस्कार उनके गांव घरडाना खुर्द में किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी प्रवेश हुसैन ने दी है यह जानकारी।
शहीदों के गांवों की माटी ही कुछ ऐसी होती है कि बचपन से ही साहस, शौर्य और वीरता के संस्कार भर देती है। सब्र करना भी सिखाती है। कहती है कि बड़े से बड़ा संकट भी आए तो हिम्मत रखो, एकजुट रहो। एक दूसरे का साथ दो। कुछ ऐसी ही तस्वीर शुक्रवार को एक बार फिर साकार हुई। शहीद की बहन अभिता और वीरांगना यश्विनी दो दिन से पार्थिव देह के साथ दिल्ली में हैं।