Looteri Dulhan In Sawai Madhopur: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया है. 23 वर्षीय आरोपी महिला की पहचान अनुराधा के रूप में हुई है, जो कि भोपाल के शिव नगर की रहने वाली है. उस पर कम से कम 25 पुरुषों को शादी के नाम पर ठगने का आरोप है. शादी कर लूट मचाने वाली लुटेरी दुल्हन अनुराधा के बाद अब पुलिस ने उसके असली पति को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी विशाल पासवान को उत्तरप्रदेश में महाराजगंज जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी से 20 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस ने धोखे से शादी कराने वाले दलाल को भी नामजद कर लिया है।
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पीड़ित किशनकरेरी ने डूंगला थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया कि आरोपियों ने अनुराधा से शादी कराने के नाम पर उससे दो लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने जांच के बाद उत्तरप्रदेश में महाराजगंज जिले के कोल्हुई बाजार थानान्तर्गत रूद्रपुर शिवनाथ निवासी विशाल कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक दलाल को भी नामजद कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
भोपाल से गिरफ्तार लुटेरी दुल्हन
गौरतलब है कि गत दिनों सवाईमाधोपुर के मानटाउन थाना पुलिस ने भोपाल से अनुराधा को गिरफ्तार किया था। वहां पीड़ित विष्णु शर्मा ने रिपोर्ट दी थी कि आरोपी सुनीता निवासी खण्डवा मध्यप्रदेश व पप्पू मीणा निवासी खेडला ने उसकाे अनुराधा का फोटो दिखाकर सम्पर्क कराया। आरोपियों ने उससे 2 लाख लेकर 20 अप्रेल को उसकी शादी अनुराधा से करवा दी। अनुराधा 2 मई रात को घर से जेवर-नकदी व मोबाइल लेकर फरार हो गई। इस मामले में पुलिस ने अनुराधा को भोपाल से गिरफ्तार किया।
25 शादी कर चुकी हैं अनुराधा
पुलिस के अनुसार आरोपी अनुराधा अब तक करीब 25 से अधिक लोगों के साथ फर्जी शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर चुकी है। उसका पति विशाल पासवान भी उसके साथ इन फर्जी शादियों में शामिल रहा है। विशाल हर बार अनुराधा का भाई बनकर पीड़ित परिवार को फंसाता था। फिर शादी के नाम पर दो लाख रुपए ले जाता, बाद में अनुराधा वहां से सोने—चांदी के जेवर लेकर फरार हो जाती थी।
ऐसी थी लुटेरी दुल्हन गैंग की मोडस ऑपरेंडी
इस गिरोह के लोग सबसे पहले उन लोगों की तलाश करते थे, जो शादी के लिए लड़की खोज रहे होते थे. ऐसे लोगों की तलाश के बाद उनको अनुराधा की तस्वीर दिखाई जाती थी. उसकी खूबियों और सुंदरता का बखान किया जाता था. इसके बाद शादी के नाम पर दो से पांच लाख रुपए तक वसूला जाता था. इसके बाद दूल्हे और दुल्हन की नकली शादी कराई जाती थी. शादी के बाद ही लुटेरी दुल्हन सामान और पैसे लेकर भाग जाती थी