LPG Gas Subsidy रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में करवाएं जनाधार सीडिंग

Rasoi gas cylinder jan aadhar sedding रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में करवाएं जनाधार सीडिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

उज्ज्वला एवं बीपीएल योजना से लाभान्वित जिले के लगभग 59 हजार परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत सब्सिडी राशि नहीं मिल रही। यह परिवार वे हैं जिन्होंने महंगाई राहत शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था।

Sharma Enterprises Jhunjhunu Kalyani

ऐसे उपभोक्ताओं को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने राहत देते हुए आदेश जारी किए हैं कि इन परिवारों का रजिस्ट्रेशन या जनाधार सीडिंग उचित मूल्य दुकानों पर पॉस मशीन के माध्यम से राशन डीलरों के जरिए किया जा सकता है।

चूरू : रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजनान्तर्गत उपभोक्ताओं से जनाधार सीडिंग करवाने के लिए कहा गया है।

जिला रसद अधिकारी सुरेंद्र महला ने बताया कि जिले में जनाधार सीडिंग से शेष 58999 पात्र लाभार्थी सब्सिडी से वंचित हैं। उन्होंने बताया कि इन परिवारों को सब्सिडी राशि का लाभ दिलवाये जाने के क्रम में खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग द्वारा उचित मूल्य दुकानों पर स्थित पोस मशीनों में जनाधार सीडिंग का ऑप्शन उपलब्ध करवाया गया है।

उन्होंने रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के जनाधार सीडिंग से शेष रहे लाभार्थियों अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार से गैस आईडी व जनाधार के माध्यम से निःशुल्क जनाधार सीडिंग करवाने की अपील की है।