तम्बाकू नियंत्रण के पर आयोजित जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता में लक्की ने जीती साइकिल
तम्मना ने जीती वाद विवाद प्रतियोगिता अब 21 को जयपुर में लेगी भाग
झुंझुनूं न्यूज़ : राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में जनचेतना और जागृति के लिये चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह गुरुवार को सीएमएचओ ऑफिस में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में 12 वी कक्षा की लक्की ने 70 में से 61.5 अंको के साइकिल जीती। ईसीका ने सेकेंड पोजिशन 57.3 अंको के साथ हैड फोन जीता। तीसरे विजेता संयुक्त रूप से 9 वी कक्षा की नाइस चाहर 55.5 और 6 क्लास के सूर्यवर्धन सिंह शेखावत 55.5 अंको के साथ बैडमिंटन किट जीते। सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि विगत दिनों तम्बाकू के दुष्प्रभाव, नुकसान, छोड़ने के लाभ आदि विषयों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एक ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी है जिसमे 12 वी तक के स्कूली स्टूडेंट्स की भागीदारी करते हुए जबरदस्त उत्साह दिखाया था गुर्जर ने बताया कि इसमें स्टूडेंट्स को घर से ही पोस्टर तैयार कर उसकी पीडीएफ विभाग की ईमेल आईडी पर 8 मई तक भेजना था।
सीएमएचओ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है और 68 स्टूडेंट्स ने भागीदारी की। जिसका परिणाम गुरुवार को घोषित कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र व टीशर्ट वितरित किये गए। पुरस्कार वितरण समारोह में सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जागिड़, आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ जितेंद्र स्वामी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम काला, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डॉ विक्रम सिंह, एनटीसीपी डीसी डॉ ऋतु शेखावत सहित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों और प्रतिभागी स्टूडेंट्स ने भागीदारी की।
बच्चों के बनाये पोस्टर बने आकर्षण का केंद्र
28 अप्रेल से 8 मई तक आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा तैयार किये गए पोस्टर्स को अधिकारियों और आगन्तुकों ने सराहा। स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों द्वारा बनाये पोस्टर्स की प्रदर्शनी लगाई जिसे सभी ने सराहा।
वाद विवाद प्रतियोगिता में निराधनु की तम्मना रही प्रथम, अब 21 को जयपुर लेगी भाग
विभाग के जिला आईईसी कोर्डिनेटर डॉ महेश कडवासरा ने बताया कि गुरुवार को वाद विवाद प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने उत्साह दिखाया जिसमें तम्बाकू की सामाजिक स्वीकार्यता और नुकसान विषय पर एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निराधनु की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा तम्मना प्रथम रही विजेता को जयपुर में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में भागीदारी का मौका मिलेगा साथ ही प्रमाण पत्र और पुरस्कार भी दिया जायेगा।
सीईओ जिला परिषद ने ली समीक्षा बैठक
सीईओ जिला परिषद जवाहर चौधरी ने सभी विभागों की संयुक्त बैठक लेकर तम्बाकू नियंत्रण और कोटपा एक्ट की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीईओ चौधरी ने ग्राम पंचायत स्तर पर तम्बाकू मुक्त संस्थान बनाने के लिए 9 बिन्दुओ की पालना कर तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत का प्रस्ताव ग्राम सभाओं में लिए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी सभी शिक्षण संस्थाओ को तम्बाकू मुक्त घोषित करवाने, नोटिस बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम काला, डीपीएम डॉ विक्रम सिंह, डीसी डॉ ऋतु शेखावत, वीडीओ , सीडीपीओ सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में एसआरकेपीएस की ज्योति चौधरी, आयुर्वेद विभाग के पूर्व सहायक निदेशक चन्द्रप्रकाश गौतम, डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी भी मौजूद रहे।