चिड़ावा सूरजगढ़ मार्ग पर हादसा:झुंपा बस स्टैंड के पास बड़ा हादसा 20 से अधिक घायल, एक की मौत, गंभीर हालत में 5 को किया झुंझुनूं रैफर
चिड़ावा-सूरजगढ़ मार्ग पर झुंपा बस स्टैंड के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक की मौत हो गई और 20 अधिक श्याम भक्त घायल हो गए।
गंभीर हालत होने पर 5 लोगों को झुंझुनूं के बीड़ीके अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में पांचों लोगों का इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार तीन ट्रेक्टर-ट्रॉलियों में खाटूश्यामजी से रोहतक के पास अपने गांव महम फरवाना जा रहे थे। रास्ते में झुंपा स्टैंड के पास चाय-पानी के लिए रुके थे।
इसी दौरान रवानगी के समय एक ट्रक रोंग साइड में आया और ट्रेक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद मौके पर। चीख-पुकार गूंज उठी। सूचना लगते ही जीवन ज्योति रक्षा समिति और चिड़ावा हॉस्पिटल से 108 एम्बुलेंस व अन्य एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को चिड़ावा के राजकीय अस्पताल लाया गया