
इंस्टाग्राम रील के लिए नहाने का वीडियो लाइव करवाते समय 4 युवकों की जोहड़ (तालाब) में डूबने मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद चारों के शवों को बाहर निकाला गया। मामला चूरू जिले के सदर इलाके के रामसरा गांव का है।
शवों को राजकीय भरतिया अस्पताल में रखवाया गया है। सोमवार को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाकर शवों को परिवार वालों को सौंपा जाएगा।
वीडियो बनाने के लिए बुलाया डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लड़के मोनू (17) ने बताया कि रविवार दोपहर को लोकेश ने करीब साढ़े 4 बजे कॉल कर जोहड़ में नहाने के लिए बुलाया था। मोनू ने नहाने से मना कर दिया। इस पर युवकों ने उसे नहाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर लाइव करने की बात कही।