मोबाइल टावर पर तिरंगा लेकर चढ़ा युवक

मोबाइल टावर पर तिरंगा लेकर चढ़ा युवक

फतेहपुर: अल सुबह युवक नंदलाल प्रजापत तिरंगा लेकर चढ़ा मोबाइल टावर पर, पहले भी युवक दो बार फतेहपुर और जयपुर में चढ़ चुका हैं टावर पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

दुष्कर्म से जुड़े पुराने मामले में स्वयं के निर्दोष होने की कह रहा बात, आज भी उसी मांग को दोहरा रहा युवक, फिलहाल पुलिस प्रशासन गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को पूरा करने के बाद करेंगे समझाइश

युवक के एक हाथ में तिरंगा और एक हाथ में काला कपड़ा, मौके पर परिजन और तमाशबीन कर रहे नीचे आने की अपील

मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक नंदलाल 5 घंटे बाद आखिर पुलिस की समझाएस के बाद नीचे उतर ही आया, युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना के बाद कोतवाली थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार मय टीम मौके पर पहुंचे तथा युवक से मोबाइल पर बात करके समझाइएस करने के बाद युवक नंदलाल नीचे उतर आया, नीचे उतरने के बाद नंदलाल ने कहा कि मेरे साथ अन्याय हुआ है थानाधिकारी नए आए हैं उनकी बात मानकर में नीचे उतरा हूं इनको मैं 5 दिन का समय देता हूं, तो वहीं थाना अधिकारी ने भी कहा कि समझाइए इसके बाद युवक मोबाइल टावर से नीचे उतरा है कानूनन जो भी उनकी मांग है उनको सुना जाएगा।