पानी की टंकी पर चढ़ा, कई घंटे तक चलता रहा युवक का ड्रामा
चूरु: डेढ़ महीने पहले पत्नी के किसी दूसरे युवक के साथ चले जाने से परेशान पति रविवार को शहर के शहीद स्मारक के पीछे स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। वह पुलिस से उसकी पत्नी को वापस लाने की मांग करने लगा। वह चार घंटे तक टंकी पर चढ़ा रहा।
कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया- वार्ड 45 सीकर हाल सरदारशहर निवासी राशीद (27) रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे टंकी पर चढ़ गया था। पुलिस को सूचना मिलने पर तुरन्त मौके पर पहुंची। जहां सामने आया कि उसकी शादी पांच साल पहले जसरासर निवासी साइना के साथ हुई थी। उसके दो साल का बेटा और एक साल की बेटी है। बेटा अपने नाना के पास ननिहाल में रहता है। करीब दो-तीन महीने पहले पत्नी साइना मंडावा के युवक आबिद के साथ चली गई है।