दिनदहाड़े विवाहिता का हुआ अपहरण : बाइक पर आए दो युवकों ने किया अपहरण

दिनदहाड़े विवाहिता का हुआ अपहरण: बाइक पर आए दो युवकों ने किया अपहरण, दो बहनें कपड़े खरीदने आई थी सिंघाना के बाजार में, CCTV कैमरे में वारदात हुई कैद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सिंघाना (झुंझुनू). सिंघाना कस्बे के मुख्य बाजार से बुधवार को एक विवाहिता के अपहरण का मामला सामने आया है. बाइक पर सवार होकर आए दो युवक महिला को जबरन उठाकर ले गए और डूमौली के पास बणी में मारपीट की और गलत काम करने का प्रयास भी किया. पीड़िता ने जैसे-तैसे खुद को उनके चंगुल से छुड़ाया


इस दौरान छीना झपटी में उनके चेहरे का कपड़ा उतर गया। जिस पर उसने लड़कों की पहचान हंसराज और मिंटू के रूप में की। उन दोनों के साथ दो अन्य भी थे। जब उसने शोर किया तो पकड़े जाने के डर से आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए।और शाम को थाने में पंहुच कर मामला दर्ज करवाया है.

जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए बदमाश :

थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि मौके पर जाकर जांच की है. पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़िता ने बताया कि वह दोपहर को अपनी बहन के साथ बच्चों के कपड़े लेने के लिए सिंघाना के बाजार में आई थी. जब वह बैंक के सामने बहन और बच्चों के साथ खड़ी थी तो टो युवक बाइक पर सवार होकर आए औ जबरन उसको बाइक पर बैठाकर ले गए.

इस दौरान थानाधिकारी कैलाशचंद यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल का मौका मुआयना किया। वहीं पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी फूटेज खंगाले तो सामने आया कि बाइक पर सवार होकर आए दो युवक जबरन उसे उठाकर ले गए थे। पुलिस ने पीड़िता का सिंघाना अस्पताल में मेडिकल कराया है।