मकर संक्रांति के दिन झुंझुनूं काराग्रह मे मास्क वितरण किये गये
झुंझुनूं : लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट झुंझुनूं के द्वारा मकर संक्रांति के दिन झुंझुनूं काराग्रह मे लिलाधर गनोलिया ने उपाधीक्षक भेरोसिह उप कारापाल निहार अहमद का माला पहनाकर स्वागत किया ओर उनको केदियो के लिये दो सौ मास्क का वितरण किया गया ट्रस्ट प्रभारी मनोज कुमार गनोलिया ने बताया कि देश मे कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है इस कारण से कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुये झुंझुनूं काराग्रह उपाधीक्षक भेरोसिंह जी के अनुरोध से यह कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम मे उन्होने लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट क्षेत्र में बहुत ही नेक कार्य कर रहा है जरूरतमंदों को पिछले दिनों कम्बलों का भी वितरण किया था इसके अलावा समय-समय पर दिव्यांगों व अन्य जरूरतमंदों को भी मदद में अग्रणी रहता है झुंझुनूं काराग्रह उप कारापाल निसार अहमद ने बताया कि केदियो के लिए भी मास्क जरुरी है ओर उनको संक्रमण ना फेले इसलिये लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट झुंझुनूं द्वारा प्रदान किये मास्क केदियो को बहुत ही काम आयेंगे इसके साथ ही केदियो के लिये 50 हवाई चप्पले भी दी गई इस मोके पर प्यारेलाल (HC RAC) सीताराम घोटड इलयास अली सरक्षक नारायण पांडे विनोद कुमार बाकोलिया ओर झुंझुनूं काराग्रह सदस्य मौजूद थे।