प्रसूता ने दिखाया अदम्य साहस

प्रसूता ने दिखाया अदम्य साहस

पूजा पत्नी जितेंद्र सिंह जाती राजपूत निवासी कासनी ने कल रात एक बच्ची को जन्म दिया था और जिसकी आज 2 बजे से आरकेजेके बरासिया महाविद्यालय में BED की परीक्षा है जिसको देने के लिए प्रसूता ने हिम्मत दिखाई और जीवन ज्योति रक्षा समिति की एंबुलेंस से परीक्षा केंद्र पर लेकर आए और प्रसूता पूजा ने एम्बुलेंस में बैठकर केंद्राधीक्षक व कॉलेज प्राचार्या डॉ रवि शर्मा की देखरेख में अपना पेपर पूर्ण किया ।