पुलिस थाना कोतवाली की बड़ी सफलता: मोटरसाइकिल चोरी गैंग का खुलासा, 3 गिरफ्तार, 11 बाइक बरामद
https://youtu.be/xcCzP9yLOnY?feature=shared
झुंझुनू पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ कर जिले में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। थाना कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 11 चोरीशुदा मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
गैंग की करामात
गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने झुंझुनू, सीकर और जयपुर ग्रामीण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब 15 से 20 मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। चोरी की गई मोटरसाइकिलों को बिक्री या कबाड़ में खपाने की फिराक में आरोपी घूम रहे थे।
केस की शुरुआत
24 अगस्त 2025 को परिवादी जसवंत जांगिड़ निवासी कोलिण्डा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी हीरो समलेण्डर पल्स मोटरसाइकिल (RJ18 SY 6725) शारदा हॉस्पिटल के पास से चोरी हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने करीब 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सुराग जुटाए।
कार्रवाई का खुलासा
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) और वृताधिकारी वीरेंद्र कुमार शर्मा (RPS) के सुपरविजन में, थाना कोतवाली प्रभारी हरजिंद्र सिंह और उनकी टीम ने विशेष अभियान चलाया। टीम लगातार एक माह तक सुरागरसी व मुखबिरों की मदद से आरोपियों पर नजर रखे रही।
7 सितंबर 2025 को सूचना मिली कि वाहन चोर गैंग झुंझुनू शहर में सक्रिय है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध बाइक को रोका, जिसमें तीन युवक सवार मिले। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम दीपक (19, जाट, निवासी कोटड़ी, खंडेला), सचिन (23, गुर्जर, निवासी खंडेला) और विकास (23, मेघवाल, निवासी लुहारवास, खंडेला) बताए।
जब्त बाइक चोरीशुदा निकली। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने चोरी की गई अन्य 10-11 मोटरसाइकिलें मलसीसर रोड स्थित पुल के पास पहाड़ी की तलहटी में छिपा रखी थीं। पुलिस ने तत्काल दबिश देकर सभी मोटरसाइकिल बरामद कर लीं।
जप्तशुदा मोटरसाइकिलों का विवरण:-
चेचिस नंबर
1. MBLHARO7XH4J 15100
2. MBLAW125M4M 19074
3. MBLHA1OCGG4H04518
4. MBLAW 12XL 4H02 362
5. MBL HAW098 K4F 06188
6. MBL HAW11X MHF00 100
7. MBLHAW089 K4M0990
8. MBLHAW 124 M4 H2 1717
9. MBLHAW 117L4R 1339
10. MBL HAW 11 224F06097
11. MBL HAR08XH4C0572