
Khatu Shyam Temple: पिछले साल हुए हादसे से सबक लेकर इस साल सीकर जिला प्रशासन अलर्ट है. पुलिस प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए जाएंगे.
Khatu Shyam Temple Open: देशभर में विख्यात खाटू श्याम मंदिर आज से फिर खुल रहा है. 85 दिनों के लंबे इंतजार बाद आज शाम 4.15 बजे मंदिर के पट खुलेंगे. बेसब्री से इंतजार कर रहे बाबा के भक्त शीश के दानी का दीदार कर सकेंगे. राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले में स्थित खाटू श्याम जी मंदिर (Khatu Shyam Ji Mandir) व्यवस्थाओं में बदलाव के लिए 13 नवंबर 2022 को बंद किया था. बीते करीब तीन महीने में यहां कई बदलाव कर नई व्यवस्थाएं की हैं. दावा किया गया है कि अब यहां आने वाले भक्त सुविधाजनक दर्शन कर सकेंगे. मंदिर खुलने का ऐलान होने के बाद सोमवार सुबह से भक्त खाटू पहुंचने लगे हैं.
14 कतारों में कर सकेंगे दर्शन
श्याम बाबा (Shyam Baba) के मंदिर में भक्तों की लगातार बढ़ रही संख्या को ध्यान में रखते हुए मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने भक्तों को सुलभ और सुगम दर्शन करवाने के लिए मंदिर क्षेत्र में कई बदलाव किए हैं. मंदिर परिसर और बाहरी क्षेत्र में रास्तों का विस्तारीकरण किया है. मंदिर के अंदर सभामंडप को हटाकर कतारों की संख्या बढ़ाई है. अब भक्त 14 कतारों में आसानी से दर्शन कर सकेंगे. हर भक्त को दर्शन के लिए औसत 4 मिनट का समय मिलेगा.
पारदर्शी कांच लगाया
मूर्ति के सामने एक पारदर्शी कांच लगा दिया है। मंदिर में अब प्रसाद नहीं चढ़ाया जा सकेगा। हालांकि जगह-जगह 40 से ज्यादा दानपात्र लगाए गए हैं। इसके अलावा मंदिर में लगे शटर की ऊंचाई भी बढ़ा दी गई है। मेले में जहां मंदिर कमेटी के पास निशान जमा होते थे, उन्हें अब 75 फीट ग्राउंड के एंट्री गेट पर ही शिफ्ट कर दिया गया है।
इस तरह होंगे दर्शन
- भक्त सबसे पहले मांगीलाल धर्मशाला के पास पहुंचेंगे।
- यहां से 75 फीट ग्राउंड में जिगजैग लाइन में लगेंगे।
- प्रवेशद्वार में एंट्री लेकर मंदिर परिसर में पहुंचकर बाबा के दर्शन करेंगे।
- मंदिर में दर्शन का टाइम पहले जैसा ही रहेगा। भीड़ बढ़ने और मेले के दौरान इसमें बदलाव किया जाएगा।
प्रसाद नहीं चढ़ाया जा सकेगा
करीब तीन महीने बाद खाटूश्याम बाबा के पट खुले तो श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा के दरबार और भक्तों के बीच कांच लगाया गया है। इसकी वजह से प्रसाद नहीं चढ़ाया जा सकेगा। पारदर्शी कांच से ही दर्शन हो रहे हैं। इसी के साथ मंदिर परिसर में कई अन्य परिवर्तन किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी का दावा है कि सामान्य दिनों में मात्र 10 मिनट में खाटू बाबा के दर्शन हो सकेंगे।
Khatu shyam ka मेला को लेकर तैयारी शुरू
जाने मेले की सम्पूर्ण जानकारी