
NIA ने मंगलवार सुबह से ही लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना सहित कई गैंगस्टर्स के ठिकानों पर देश के कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। राजस्थान के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, यूपी, मध्यप्रदेश के कई जिलों में रेड जारी है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान में लॉरेंस और नीरज बवाना से जुड़े नेटवर्क, उनके गुर्गों को लेकर ऑपरेशन शुरू किया गया है। प्रदेश में जोधपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं सहित बीकानेर- श्रीगंगानगर सहित बॉर्डर के इलाकों सहित करीब 23 जगहों पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की कार्रवाई हो रही है।
सीकर: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों पर NIA की रेड
आधा दर्जन से अधिक गुर्गों के घरों पर NIA की रेड, आल सुबह NIA की टीमें पहुंची कस्बे में, जिले के फतेहपुर इलाके के सदर और, कोतवाली थाना इलाकों में दी जा रही रेड,NIA गुर्गों के ठिकानों पर दे रही है जगह जगह दबिश,NIA की छापामार कार्रवाई के बदमाशों में मचा हड़कंप
फतेहपुर में हिस्ट्रीशीटर है पांडिया, अवैध शराब, हवाला लेनदेन के डॉक्यूमेंट मिले
फतेहपुर कस्बे के सदर थाना इलाका क्षेत्र में एनआईए ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी अनिल पांडिया के घर पर छापेमारी की। बदमाश के फतेहपुर तहसील के गांव खाजी का बास रूपनगर स्थित घर पर सुबह 5 बजे टीम पहुंची। यहां पांडिया तो नहीं मिला, लेकिन उसके घर से कई अहम दस्तावेज मिले हैं। ये अवैध शराब और हवाला के लेनदेन के संबंधित बताए जा रहे हैं। NIA ने हिस्ट्रीशीटर अनिल पांडे के घर दी दबिश, अनिल पांडे के साथी नवीन बावना के घर भी डाली गई रेड