विश्व मधुमेह दिवस पर नर्सिंग स्टूडेंट्स ने रैली निकाल कर दिया जागरूकता का संदेश
झुंझुनूं : पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल में मधुमेह दिवस मनाया गया। एवं मधुमेह रोगियों की जांच एवं उपचार किया गया है।
पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने हरी झंडी दिखाकर नर्सिंग स्टूडेंट्स की मधूमेह जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली श्री मुकेश मीना नर्सिंग अधिकारी प्रथम के नेतृत्व में बीडीके अस्पताल से मुख्य मार्ग से होते हुए बैनर,नारे लगाते हुए क्लैक्ट्रैट तक पहूंची। जहां मधुमेह के बारे में जागरूकता का संदेश दिया। तत्पश्चात वापस बीडीके अस्पताल में पहूंची।
रैली को शिशू रोग विशेषज्ञ एवं आरएमओ डॉ जितेंद्र भाम्बू, एनसीडी प्रभारी डॉ कपिल सिहाग, डॉ ओमप्रकाश गजराज, डॉ जावेद अहमद, डॉ दुष्यंत बसेरा, नर्सिंग अधीक्षक श्री किशनलाल टेलर ने संबोधित किया।तथा समस्त स्वास्थ्यकर्मियों ने आमजन में जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि बीडीके अस्पताल में मधूमेह के 15-20 रोगी यों को प्रतिदिन निःशुल्क जांच एवं दवा प्रदान की जाती है। बच्चों में भी मधूमेह के केसेज में वृद्धि हो रही है। अतः समय पर जांच जरूरी है।