देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने की शुरुआत अपने कार्यालयों से करें अधिकारी- जिला कलेक्टर
झुंझुनूं, 17 मई। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने कार्यालयों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक की वजह से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा है, अब प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के लिए जागरूकता लाने के प्रयास करने होंगे।
इसके लिए हमें हमारे घर से शुरुआत करनी होगी। हमें सभी सरकारी कार्यालयों को प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रयास करना होगा। वे मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के संबंध में रखी गई बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, डीएफओ आर.के. हुड्डा और राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल के साथ अभियान के पोस्टर का भी विमोचन किया। बैठक में राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता मीनल चौधरी और विकास ने बताया कि जिले में 30 मई से 5 जून तक प्लास्टिक मुक्त सप्ताह मनाया जाएगा इसके तहत मैराथन दौड़, निबंध प्रतियोगिता समेत अनेक गतिविधियां जनजागरण के लिए आयोजित की जाएंगी। गौरतलब है कि देश में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबंध लग जाएगा।