Jhunjhunu News जिलेभर के सरकारी अस्पतालों में आज प्रातः 08 बजे से 10बजे तक ओपीडी का कार्यबहिष्कार किया जाएगा

झुंझुनूं जिलेभर के सरकारी अस्पतालों में दिनांक 04/04/22 को प्रातः 08 बजे से 10बजे तक ओपीडी का कार्यबहिष्कार किया जाएगा

आज दिनांक 03/04/022 को JMA में हुयी राज्य के चिकित्सकों के संघठनो ( Private hospital association MPS, JARD, IMA, MCTAR & Dental association,) की जॉइंट मीटिंग के बाद RDA द्वारा ये निर्णय लिया गया कि कल दिनांक 04/04/2022 को 2 घंटे रूटीन कार्य का बहिष्कार किया जाएगा (IPD , ICU , Labour room, Emergency services will continue) ।

इसी क्रम में दिवंगत चिकित्सक को पूर्ण न्याय दिलाने हेतु अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ (अरिस्दा) भी कल दिनांक 4 अप्रेल को दो घंटे (8 AM से 10 AM तक) OPD कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शित कर शासन से दिवंगत चिकित्सक डॉ अर्चना शर्मा के हत्यारों को क़ानून के अनुरूप सजा दे कर लिए पूर्ण न्याय की उम्मीद करेंगे

अरिसदा अध्यक्ष डॉ एस ए जब्बार एवं उपाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि अरिसदा के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर डॉ अर्चना शर्मा को न्याय दिलाने हेतु जिलेभर के सरकारी अस्पतालों में दिनाक 04/04/22 को प्रातः 08 बजे से 10बजे तक ओपीडी का कार्यबहिष्कार किया जाएगा। इस दौरान भर्ती रोगीयों एवं आपातकालीन सेवाएं जारी रहेगी।
अरिसदा महासचिव डॉ राजेन्द्र ढाका ने बताया कि मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए दिनांक 04/04/22 को प्रातः 10बजे से दोपहर 02बजे तक सरकारी अस्पतालों में ओपीडी समेत सभी रूटीन सेवाएं जारी रहेगी