Petrol-Diesel Price News: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से हर कोई परेशान है. आमलोगों की यही चाहत होती है कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में कमी आए. राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार लोगों की इसी इच्छा को पूरा करने पर विचार कर रही है. इसका डिटेल सामने आ गया है.
प्रदेश सरकार रियायती दाम पर LPG सिलेंडर मुहैया कराने के बाद अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती करने की तैयारी कर रही है. पेट्रोलियम उत्पदों की कीमतों में कमी होने से बड़ी तादाद में लोग लाभान्वित होंगे. पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी की लगातार मांग उठती रही है. इसे देखते हुए सीएम भजनलाल इस दिशा में कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कटौती होने जा रही है. 2024 की पहली छमाही में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती होने वाली है. सूत्रों की मानें तो पेट्रोल-डीजल पर 8 रुपए प्रति लीटर तक भाव कम हो सकते हैं. इसका ऐलान कैलेंडर वर्ष खत्म होने से पहले किया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक, पेट्रोलियम मंत्रालय ने पेट्रोल-डीजल में 8-10 रुपए प्रति लीटर की कटौती के लिए प्रस्ताव तैयार किया है. इस पर प्रधानमंत्री की मंजूरी बाकी है.
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट बनी वजह
दरअसल, मंत्रालय ने तर्क दिया है कि इंपोर्ट किए कच्चे तेल के खरीद मूल्य में तेज गिरावट आई है. यही कच्चा तेल पेट्रोल-डीजल बनाने के लिए रिफाइनरी में भेजा जाता है. वित्तीय वर्ष 2023-24 (अप्रैल-मार्च) के दौरान अब तक कच्चे तेल की कीमतें औसतन 77.14 डॉलर प्रति बैरल थीं, केवल दो महीनों – सितंबर में $93.54 और अक्टूबर में $90.08 में बढ़ोतरी देखी गई. 2022-23 में कच्चे तेल की औसत कीमत 93.15 डॉलर प्रति बैरल थी.