PM Internship Scheme : सरकार ने युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने के मकसद से पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू की है.
योजना के तहत इंटर्नशिप के लिए सेलेक्ट किए गए युवाओं को 5000 रुपये की मंथली वित्तीय सहायता मिलेगी.
इसके अलावा, उन्हें इंटर्नशिप ‘ज्वॉइन’ करने को लेकर एकमुश्त 6000 रुपये की सहायता दी जाएगी. इंटर्नशिप 12 महीने के लिए होगी. सरकारी सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराने की योजना है. इस पर 800 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है.
ट्रेनिंग के बाद नौकरी के मौके
योजना के तहत 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के अपने बजट भाषण में कहा था कि सरकार इंटर्नशिप प्रदान करने के लिए एक व्यापक योजना शुरू करेगी. इसके तहत 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को 500 टॉप कंपनियों में ट्रेनिंग का अवसर दिया जाएगा. जिसके बाद उन्हें रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. योजना को ऑनलाइन पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पीएमइंटर्नशिप डॉट एमसीए डॉट जीओवी डॉट इन के जरिए लागू किया जाएगा.
स्कीम के लिए कौन योग्य और कौन अयोग्य
योग्यता मानदंड की बात करें तो जिन उम्मीदवारों ने हाई स्कूल, उच्च माध्यमिक स्कूल से परीक्षा उत्तीर्ण की है, आईटीआई का प्रमाण पत्र है, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा है, या बीए, बीएससी, बी.कॉम, बीसीए, बीबीए, बी.फार्मा जैसी डिग्री के साथ ग्रेजुएट हैं, वे इसके लिए पात्र होंगे. हालांकि, जिन उम्मीदवारों के परिवार में किसी सदस्य की सालाना आय 2023-24 में 8 लाख रुपये से अधिक थी, उन्हें योजना से बाहर रखने का प्रावधान शामिल है. सूत्रों ने बताया कि अबतक तीन कंपनियों ने 1077 लोगों को प्रशिक्षण देने के लिए पेशकश की है. ये कंपनियां एलेम्बिक फॉर्मास्युटिकल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस हैं.
12 से 25 अक्टूबर के बीच होगा रजिस्ट्रेशन
पहले चरण में उम्मीदवार पोर्टल पर 12 से 25 अक्टूबर के बीच अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. सूत्रों ने कहा कि कंपनियां उम्मीदवारों का चयन 27 अक्टूबर से 7 नवंबर के दौरान करेंगी. उसके बाद चुने गये उम्मीदवारों के पास कंपनियों की इंटर्नशिप पेशकश स्वीकार करने के जिए 8 से 15 नवंबर तक का समय होगा. इंटर्नशिप 2 दिसंबर से शुरू होगी और 12 महीने के लिए होगी. इंटर्नशिप के लिए सेलेक्ट किए गए युवाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर दिया जाएगा. इसके लिए प्रीमियम का भुगतान सरकार करेगी. इसके अलावा, कंपनियां चयनित उम्मीदवार को अतिरिक्त एक्सीडेंटल इंश्योरेंस उपलब्ध करा सकती हैं.
रजिस्ट्रेशन कैसे करें
– कंपनियां अपनी जरूरतों और इंटर्नशिप की पोस्ट की जानकारी 10 अक्टूबर तक देंगी. इच्छुक युवा पोर्टल www.pminternship.mca.gov.in पर 12 अक्टूबर की मध्यरात्रि से पंजीकरण कर सकेंगे. 26 अक्टूबर तक कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची दी जाएगी.
– हालांकि पोर्टल को अभी पायलट आधार पर शुरू किया गया है.सरकार ने इंटर्न के आवेदन के लिए पोर्टल खोलने के लिए विजयदशमी का शुभ दिन चुना है.
– अब तक 111 कंपनियां इसमें शामिल हो चुकी हैं और इनमें से महाराष्ट्र, उत्तराखंड, तेलंगाना और गुजरात राज्य शामिल हैं
– शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची 26 अक्टूबर तक उपलब्ध होगी. कंपनियां 27 नवंबर तक अंतिम चयन करेंगी और इंटर्नशिप 2 दिसंबर 2024 से 12 महीने के लिए शुरू होगी.
इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर दिया जाएगा. इसके लिए प्रीमियम का भुगतान सरकार करेगी। इसके अलावा, कंपनियां चयनित उम्मीदवार को अतिरिक्त दुर्घटना बीमा उपलब्ध करा सकती हैं.