Pm kisan EKYC Update | पीएम किसान की किस्त को लेकर सरकार ने कही ये बात

PM Kisan Samman Nidhi Yojana प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए करवाना होगा ई-केवाईसी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं न्यूज: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों को 30 सितंबर तक अपना ई-केवाईसी आवश्यक रूप से पूर्ण करवाया जाना है।

संबंधित कृषकों द्वारा पीएम किसान पोर्टल पर Farmer Corner में ई-केवाईसी के विकल्प पर जाकर आधार संख्या दर्ज करने पर आधार से जुडे हुये मोबाईल नम्बर पर ओटीपी भेजा जाता है।

उक्त ओटीपी को दर्ज कर कृषक अपना विवरण देख सकता है तथा यदि कोई त्रुटि पायी जाती है तो उसी समय सुधार करवाया जा सकता है। यदि कृषक स्वंय ई-केवाईसी करने में सक्षम नही है तो वे कृषक कॉमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) के माध्यम से ई-केवाईसी करवा सकते है।

भारत सरकार द्वारा कृषकों की ई-केवाईसी सुगमता से करने हेतु PM KISAN Gol मोबाईल एप का सृजन किया गया है, जिसमें Facial Recognition के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी की जा सकती है। उक्त के अलावा इस योजनान्तर्गत लाभान्वित हो रहे समस्त कृषकों को अपने बैंक खाते में आधार संख्या जुड़वाना एवं डीबीटी इनेबल करवाना अनिवार्य है।

भारत सरकार के निर्देशानुसार ई-केवाईसी पूर्ण करवाने तथा बैंक खातें में आधार संख्या जुड़वाने व डीबीटी इनेबल करवाने के उपरान्त ही पात्र कृषकों को आगामी किश्तों का भुगतान किया जावेगा। जिला कलेक्टर डॉ खुशाल ने सभी संबंधित कृषक से कहा ह कि वे अपना ई-केवाईसी पूर्ण करवाने तथा बैंक खाते में आधार संख्या जुड़वाने व डीबीटी इनेबल करवाने का कार्य 30 सितंबर तक पूर्ण करावें ताकि इस योजनान्तर्गत आगामी किश्तो का भुगतान प्राप्त होना जारी रह सकें ।

इस एप के जरिये आप बहुत ही कम समय में ई-केवाईसी (e-KYC) कर पाएंगे। खास बात यह है कि ई-केवाईसी के लिए न तो आपको फिंगर प्रिंट (Finger Print) जरूरत होगी और न ही ओटीपी (OTP) की। बस आपको अपना चेहरा दिखाना है और हो गई ई-केवाईसी (e-KYC) यानी अब आपके फेस की स्क्रिनिंग (face screening) करके ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। यह प्रक्रिया काफी आसान है। किसान इसके माध्यम से बहुत कम समय में अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया तो पूरी कर ही पाएंगे, साथ ही अन्य किसानों की ई-केवाईसी करने में भी सहयोग दे पाएंगे। बता दें कि पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त (15th installment of PM Kisan Yojana) उन्हीं को दी जाएगी जिन्होंने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। इसके अभाव में 15वीं किस्त से आप वंचित रह सकते हैं। पीएम किसान योजना में किसानों को हर साल 6,000 रुपए सीधे उनके खाते में दिए जाते हैं।

पीएम किसान मोबाइल एप से कैसे करें फेस ऑथेंटिकेशन ई-केवाईसी

पीएम किसान मोबाइल एप (PM Kisan Mobile App) के जरिये फेस ऑथेंटिकेशन ई-केवाईसी (Face Authentication e-KYC) करने के पहले आपको इस एप को डाउनलोड करना होगा। आप इसे अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने के बाद आसानी से इसके माध्यम से ई-केवाईसी कर सकेंगे। पीएम किसान मोबाइल एप द्वारा फेस ऑथेंटिकेशन ई-केवाईसी करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है-

🔹सबसे पहले आपको पीएम किसान मोबाइल एप ओपन करना होगा।
🔹इसके बाद आपको पीएम किसान मोबाइल एप को अपना रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करके ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करना होगा।
🔹लॉगिन करने बाद डैशबोर्ड पर यदि आपका केवाईसी नहीं किया गया है तो आपको चेक हियर टू कंम्पलीट योअर ई-केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
🔹यदि आप दूसरों का ई-केवाईसी करना चाहते हैं तो अपने ही अकाउंट पर लॉगिन करके ई-केवाईसी फॉर अदर वेनिफिशरीज के विकल्प पर क्लिक करके आसानी से दूसरों की ई-केवाईसी भी कर सकते हैं।
🔹अब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको फेस ऑथेंटिकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
🔹इसके बाद आपके मोबाइल का कैमरा खुल जाएगा जिसमें आपको अपना फोटो लेना है। जैसे ही आपका फोटो खींच जाएगा वैसे ही तुरंत आपका फेस ऑथेंटिकेशन पूरा हो जाएगा।
🔹इस तरह आप पीएम किसान मोबाइल एप का इस्तेमाल करके घर बैठे फेस ऑथेंटिकेशन द्वारा ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

केवाईसी के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी की ऑनलाइन प्रक्रिया (Online process of e-KYC) को पूरा करने के लिए कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होती है ई-केवाईसी करते समय आपको जिन दस्तावेजों की जरूरत होगी, वे दस्तावेज (document) इस प्रकार से हैं

🔹किसान का आधार कार्ड
🔹पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
🔹मतदाता पहचान-पत्र
🔹ड्राइविंग लाइसेंस
🔹पैन कार्ड
🔹जमीन के कागजात
🔹बैंक खाता विवरण के लिए पास बुक की कॉपी
🔹पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के लिए कोई एक दस्तावेज लगा सकते हैं।