PNB Rakshak Plus Plan पीएनबी रक्षक प्लस योजना : इन खाता धारकों को मिलेगा एक करोड़ काे इंश्योरेंस कवर

PNB Bank New Scheme पीएनबी के खाताधारक सैन्यकर्मियों के लिए रक्षक प्लस प्लान, एक करोड़ काे इंश्योरेंस कवर मिलेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पंजाब नेशनल बैंक ने सेना में कार्यरत सैनिकों के लिए रक्षक प्लस योजना शुरू की है। इसमें सैन्यकर्मियों के साथ विभिन्न रक्षा सेवाओं में कार्यरत सैनिकों को एक करोड़ के बीमा कवर के साथ कई तरह की विशेष सुविधाएं मिलेगी।

पीएनबी बैंक इस योजना में सैन्यकर्मियों, पूर्व सैनिकों, सशस्त्र रक्षा बल कार्मिकों, पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस सेवा में शामिल कार्मिकों को शामिल करेगा। योजना के तहत पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाने वाले रक्षा कार्मिकों को 30 लाख तक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, एक करोड़ का हवाई दुर्घटना बीमा, दुर्घटना बीमा 100 फीसदी अपंगता पर 30 लाख का कवर, 75 हजार से तीन लाख तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा समेत विभिन्न सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही विभिन्न ऋण में ब्याज दर में रियायत मिलेगी। इनके अलावा पीएनबी सैन्यकर्मियों के परिवार के लोगो को भी जीरो बैलेंस पर खाता खोलने की सुविधा व रियायती दर पर लॉकर सुविधा भी देगा।

भारतीय सेना और पीएनबी में करार हुआ है। इसमें पीएनबी रक्षक प्लस योजना में सैन्यकर्मियों को बीमा कवर समेत विभिन्न सुविधाएं देगा।

पात्रता : पीएनबी रक्षक प्लस योजना के तहत खाता खोलने की पात्रता निम्नानुसार है:

इस योजना के अंतर्गत रक्षा कार्मिक अर्थात रक्षा के तीनों विंग के कार्मिक वेतन खाता खोलने के पात्र हैं। पीएनबी रक्षक प्लस योजना में बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, राज्य पुलिस बल, मेट्रो पुलिस (पुलिस आयुक्त प्रणाली का पालन करने वाले शहर – जैसे दिल्ली पुलिस, मुंबई पुलिस, कोलकाता पुलिस आदि), अनुसंधान और विश्लेषण विंग (रॉ), खुफिया ब्यूरो (आईबी), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), भारतीय तटरक्षक कार्मिक, अर्ध-सैन्य कार्मिक, जेंटलमैन कैडेट और केंद्रीय और राज्य स्तर पर विशेष बल शामिल हैं। पीएनबी रक्षक प्लस योजना में असम राइफल्स, विशेष बल, एसएसबी, आरपीएफ, एनएसजी, विशेष सुरक्षा समूह, एनडीआरएफ, अग्निशमन, प्रशिक्षुओं सहित कर्मियों को भी शामिल किया जाएगा। पीएनबी रक्षक प्लस योजना का लाभ उन सभी पेंशनभोगियों (रक्षा/उपर्युक्त पात्र) को भी दिया जाता है, जो पीएनबी शाखाओं के माध्यम से अपनी पेंशन प्राप्त करना चुनते हैं और पेंशन सीधे सीपीपीसी या किसी अन्य वैधानिक या सरकारी पेंशन संवितरण निकाय जैसे स्पर्श, राज्य कोषागार आदि के माध्यम से जमा की जाती है।

पीएनबी रक्षक प्लस स्कीम तहत लाभार्थी को 50 लाख रुपए का चैक सौंपा

सीकर : पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय जयपुर-सीकर की शाखा रानोली में मंडल प्रमुख सुधांशु भूषण, रानोली शाखा प्रमुख रामकृष्ण मीणा एवं वरिष्ठ प्रबंधक महादेव कुल्हरी के द्वारा पीएनबी रक्षक प्लस स्कीम के तहत आर्मी रिटायर्ड पेंशनर मंगल चंद गुर्जर की धर्मपत्नी मंजू देवी को  50 लाख रुपए का चेक प्रदान किया।

मंडल प्रमुख ने बताया कि मंगल चंद गुर्जर की हाल ही दिसंबर में रोड एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी, पीएनबी रक्षक प्लस स्कीम के तहत इनका मात्र 15 दिनों में क्लेम पास हुआ है एवं राशि इनके खाते में आ चुकी है। मंडल प्रमुख ने बताया कि यह स्कीम बहुत ही अच्छी है जिसमें लगभग एक करोड़ तक का कवरेज लिया जा सकता है।  मंजू देवी ने पंजाब नेशनल बैंक के प्रति आभार व्यक्त किया।

मण्डल प्रमुख ने बताया कि पीएनबी रक्षक प्लस योजना, पंजाब नेशनल बैंक की एक योजना है. यह योजना, रक्षा सेवाओं में काम करने वाले सैनिकों, पूर्व सैनिकों, और पुलिसकर्मियों को बीमा कवर और अन्य सुविधाएं देती है, इस योजना के तहत, सैनिकों को एक करोड़ रुपये तक का बीमा कवर मिलता है। इस योजना के तहत, सैनिकों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मिलता है। हवाई दुर्घटना में होने वाली मौत पर एक करोड़ रुपये तक का बीमा मिलता है।100 प्रतिशत अपंगता होने पर 30 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है।