MV Act का उल्लघंन करने वाले बाल-वाहिनी चालकों के खिलाफ कार्यवाही तीसरे दिन भी जारी Jhunjhunu Police

झुंझुनूं में MV Act में अभियान चलाया अभियान के दौरान बाल-वाहिनियों को चैक किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं, 23 फरवरी, प्रदीप मोहन शर्मा आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के निर्देशन में डॉ० तेजपाल सिंह आर. पी. एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं व शंकरलाल छाबा आर. पी. एस वृताधिकारी वृत झुन्झुनू शहर के सुपरविजन में धर्मेन्द्र कुमार एस.आई प्रभारी यातायात शाखा झुंझुनूं मय यातायात शाखा के जाप्ता के साथ कस्बा झुंझुनूं में एम.बी.एक्ट में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बाल-वाहिनियों को चैक किया गया

बाल-वाहिनी चालको को निर्धारित वर्दी पहननें, परिचालक रखने क्षमता से अधिक बच्चों को नही बैठाने की हिदायत दी गई। वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी दी जाकर पालना करने की हिदायत दी गई व वाहन के कागजात दुरस्त हालत में अपने साथ रखनें शराब पीकर वाहन नही चलानें तेज गति में वाहन नही चलाने के लिए समझाईश की गईं। काली फिल्म लगे वाहनों तेज आवाज करने वाले वाहन, एम. वी. एक्ट का उल्लघन करने वाले बाल-वाहिनी चालको के खिलाफ 16 कार्यवाही करते हुए कुल 98 वाहन चालकों के खिलाफ चालान बनाए गए व 03 वाहनों को कागजात के अभाव में 207 एम. वी. एक्ट में जप्त किए गए व 01 वाहन चालक को शराब पीकर वाहन चलाने पर 185 एम.वी.एक्ट में गिरफतार किया गया व कुल 25400 रुपये का जुर्माना किया गया।