Rajasthan Weather News : राजस्थान में मानसून की दस्तक, आज पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट, जानें आपके जिले का ताजा अपडेट

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, आसमान में बादल छाए : बारिश का अलर्ट

Rajasthan weather Update: मौसम विभाग ने आज राजस्थान के लगभग सभी जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की है। तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में तापमान में भी गिरावट होगी। यह पहला मौका है, जब पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 25 जून को राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भागों में मानसून ने प्रवेश कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में 26 से 30 जून के दौरान मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इस दौरान राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस रिपोर्ट में जानें राजस्थान के किन जिलों में होगी भारी बारिश…

प्रदेशभर में बारिश का येलो अलर्ट जारी


मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी किए गए बुलेटिन मंगलवार 25 जून से लेकर आगामी कुछ दिनों तक लगभग पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। बारिश के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है। आंधी और बारिश के दौरान आमजन से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहे।

मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक राजस्थान में मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। यही नहीं 26 और 27 जून को पश्चिमी राजस्थान में गरज, चमक और तूफानी हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी।

26 जून को एक बार पुनः जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन बारिश होने व कहीं-कहीं वज्रपात होने की प्रबल संभावना है